बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बच्चे के साथ धर्म के आधार पर शिक्षिका द्वारा की गई बदसलूकी का मामला अभी थामा भी नहीं था कि अब बाराबंकी में एक दसवीं क्लास की छात्रा का शिक्षक द्वारा उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप है कि दसवीं क्लास की छात्रा ने शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर आ’त्म’ह’त्या कर ली.
इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्रा ने किया सु’सा’ई’ड
मामला करीब 27 दिन पहले का है जब मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर कस्बे के जिला इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सु’सा’इ’ड कर लिया था. अब इस सु’सा’इ’ड के बारे में जानकारी सामने आई है. छात्रा की मौत के 27 दिन बाद उसकी मां नसरीन बानो को घर में अपनी बेटी का लिखा हुआ एक सु’सा’इ’ड नोट मिला जिसमें उसने दो शिक्षकों पर सु’सा’इ’ड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
‘शिक्षक ने किया सु’सा’इ’ड के लिए मजबूर’
छात्रा की मां के मुताबिक उनकी बेटी ने पत्र में लिखा है फीस जमा ना करने के कारण दो शिक्षक (पत्र में उनके नाम लिखे हैं) उसे लगातार जातिसूचक शब्द और फटीचर जैसे शब्द बोल कर अपमानित कर रहे थे. छात्रा की मां का कहना है जब वो जब वो पत्र के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया.फिर महिला जिले के एसपी दिनेश कुमार सिंह की पहुंची. एसपी के आदेश के बाद अजिमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कालेज की टीचर वस्फा खातून और तौहीद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. नगर कोतवाली पुलिस ने इंटर कॉलेज के दोनों शिक्षकों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया और आरोपो की जांच की जा रही है.