Saturday, February 22, 2025

पटना में सरेआम फायरिंग कर बिल्डिंग में घुसे बदमाश, पुलिस-एटीएफ ने शुरु किया एनकाउंटर

 PATNA FIRING : (रिपोर्टर- संजय कुमार)  इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है राजधानी के कंगकड़बाग इलाके में  कुछ अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ चल रही है.

 PATNA FIRING
PATNA FIRING

PATNA FIRING में चार थानों की पुलिस ने घेरा बिल्डिंग 

थोड़ी देर पहले पुलिस को खबर मिली कि चार अपराधी इलाके में फायरिंग करके एक बिल्डिंग के अंदर छुप गये हैं. जैसे ही ये खबर पुलिस को मिली , पुलिस के बड़े अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये है, और बिल्डिंग को चारो ओर से घेर लिया है.  कंकड़बाग थाने की पुलिस और एसटीएफ की टीम  बिल्डिंग के अंदर घुस गई है. बिल्डिंग के अंदर से  रुक-रुक कर गोलीबारी की आवाज आ रही है.

 बिल्डिंग के भीतर से  पुलिस  पर फायरिंग  

खबर है कि अपराधियों ने पुलिस के ऊपर भी फायरिंग की है, हालांकि इसमें किसी की घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस फोर्स ने इमारत को चारों तरफ से घेर लिया है.बताया जा रहा है कि अगर पुलिस के चेतावनी के बावजूद बदमाश बाहर नहीं आये तो पुलिस इनका एनकाउंटर भी कर सकती है.

 काबू में आये दो बदमाश, मुठभेड़ जारी  

बताया जा रहा है कि  मंगलवार की दोपहर 2 बजे चार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की . फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास में ही कंकड़बाग में स्थित एक पांच मंजिला इमारत के अंदर छुप गये. एक चश्मदीद के मुताबिक दोपहर करीब चार से पांच अपराधी इमारत के अंदर घुसे थे . इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है अपराधियों ने इमारत के अंदर से ही पुलिस के ऊपर फायरिंग की है. इसके बाद ही पटना पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ तक मौके पर पहुंच गई है . वहीं पास थाने से भी पुलिस बल बुलाये गये हैं. मौके पर करीब  80 पुलिस कर्मी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ अपराधी अभी भी बिल्डिंग के अंदर छिपे हैं . इनकी संख्या कितनी है इसके बारे में पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news