संवाददाता अनिल शर्मा, नवादा : बिहार में आये दिन अजीबो- गरीबो मामले देखने को मिलते रहते है. वही एक और मामला सामने आया है, जो Nawada जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा पंचायत के डुमरी गांव की है. जहा पर एक सनकी पति ने पत्नी की बेरहमी से गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति अपने घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया है. शनिवार की सुबह जैसे ही गांव के लोग जागे तो अवधेश कुमार के घर के बगल की गली में अवधेश की 40 वर्षीय पत्नी रजनी कुमारी के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ शव पड़ा था. शव को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचा कर आस – पास के लोगों को इकट्ठा किया और हिसुआ पुलिस सहित मृतक रजनी के मायके को सुचना दिया. सुचना पाते हीं मृतक के मायके से परिजन आये और रजनी के शव से लिपटकर रोने लगे.
![Nawada](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-02-at-6.13.36-PM-300x212.jpeg)
घटना के बारे में परिजन का क्या कहना है
घटना के संबंध में मृतक रजनी कुमारी के पिता अनिल प्रसाद ने बताया कि मुझे हत्यारोपित अवधेश के पहली पत्नी के पुत्र ने फोन कर बताया कि मां को मार कर पिताजी फरार हो गए हैं. आगे उन्होंने कहा की मेरा दामाद सनकी प्रवृत्ति का व्यक्ति था. अवधेश की पहली पत्नी की मृत्यु बीमारी के कारण हुई थी. उसके साथ भी अवधेश मारपीट किया करता था. मेरी पुत्री रजनी अवधेश की दूसरी पत्नी थी. इसके साथ भी वह लगातार बात-बात पर मारपीट किया करता था. अवधेश को दूसरी पत्नि से कोई संतान नहीं था.
ये भी देखे:Sonpur Mela पर छाए संकट के बादल,प्रशासनिक रवैये से नाराज व्यवसाई
घटनास्थल पर उपस्थित हिसुआ थाना के एसआई हिमांशु पप्पू ने बताया कि शव को देखनें से प्रथम विज़न हत्या करनें का मामला प्रतित होता है. आरोपी पति भी घर छोड़कर फरार है. इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विशेष जानकारी दी जाएगी और मृतिका के परिजनों के बयान के आधार पर कार्यवाई कि जाएगी.