संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा: नवादा (Nawada) जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर मोहल्ले में बदमाशों ने राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नवादा नगर अध्यक्ष को मारपीट कर जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है. जख्मी व्यक्ति की पहचान अंसार नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद कैसर आलम मुन्ना के रूप में की गई है. जख्मी व्यक्ति ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक हमारे घर में घुसकर भतीजे को खोज रहे थे. भतीजा नहीं मिला तो मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने गए तो हमें मारपीट कर जख्मी कर दिया. फिलहाल जख्मी व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Sheikhpura: दहेज लोभियों ने नवविवाहित की गला दबाकर की हत्या, ससुराल वाले फरार
जख्मी व्यक्ति मोहम्मद कैसर आलम मुन्ना ने बताया कि यह मामला लड़को का था उनके बीच का झगड़ा था. मेरे भतीजे की तलाश में घर के अंदर 15 लड़के घुस आए. घर पर भतीजा नहीं था. भतीजी थी तो उसके साथ गलत व्यवहार करने लगे. जब में बचाने के लिए गया तो मेरे साथ ही मारपीट करने लगे. लड़कों ने घर में बहुत ज्यादा नुकसान किया और साथ ही रड से भी मारा. सारे बदमाश गांव के ही बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.