Sunday, December 22, 2024

Muzaffarpur : कर्ज नहीं चुका पाये तो मौत को लगा लिया गले, मुजफ्फरपुर में दंपत्ति ने एक साथ दे दी जान

मुजफ्फरपुर : एक तरफ हमारे देश की सरकार बड़े बड़े बिजनसमैन, जिनकी कमाई करोड़ों-अरबों में है, उनके बैंक लोन माफ कर देती हैं वहीं इसी समाज के कई लोग हैं जिन्हें चंद रुपये ना चुका पाने के कारण अपनी  जान तक देनी पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला Muzaffarpur मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां एक दंपत्ति ने लोन ना चुका पाने के कारण अपनी जान दे दी

Muzaffarpur : 60 साल के पति और 55 साल की पत्नी ने की खुदकुशी

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के वाजिद पंचायत के वार्ड संख्या 10 में उस समय कोहराम मच गया जब एक ही घर से पत्नी पत्नी का फंदे से झूलती हुई लाशों को लोगों ने देखा. वाजिद पंचायत के वार्ड नंबर 10 मे रहने वाले दंपती शिवन दास जिनकी उम्र तक़रीबन 60 वर्ष थी और भुखली देवी, जिनकी उम्र तक़रीबन 55 वर्ष थी, दोनों ने फंदे से झूलकर एक साथ अपनी जान दे दी. पड़ोसियों के मुताबिक ये दंपत्ति निर्धन थे. हालांकि दंपती के दो पुत्र भी है लेकिन बुजुर्ग माता पिता को कोई भी संतान नहीं देख रहा था.

परिवार चलाने के लिया लिया था लोन

मृतक दंपत्ति के पड़ोसियों के मुताबिक बेटों के मां बाप को छोड़ देने के कारण कोई आर्थिक मदद नहीं होने से परेशान इस दंपत्ति ने अपने परिवार के खर्च के लिए एक समूह से कर्ज लिया था. जिस समूह ने कर्ज दिया थो वो अपना पैसा वापस मांग रहे थे,और इस दंपत्ति के पास उन्हें लौटाने के लिए पैसे नहीं थे.

बताया जा रहा है कि समूह के द्वारा पैसों की वापसी के दवाब बनाये जाने के बाद दोनो पति पत्नी ने सोमवार तड़के सकरा वाजिद पंचायत के एक पीपल के पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गये. लोगों ने जब सुबह दोनों को पेड़ से लटका देखा तो सभी के होश उड़ गये. सुसाईड की सूचना से पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद सकरा थाना के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की .पुलिस फिलहाल पूरे मामले की तहकीकत में लगी है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर पड़ताल के बाद ही कुछ कह जा सकता है लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दंपत्ति का जान लोन ना चुका पाने के कारण ही गई .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news