Friday, November 8, 2024

CM Yogi Janta Darshan:गोरखपुर में सीएम योगी ने किया जनता दर्शन,500 से अधिक शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के दिये निर्देश

गोरखपुर 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में “जनता दर्शन” (CM Yogi Janta Darshan) कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम (CM Yogi Janta Darshan) में लोग सीधे अपनी बात कहने के लिए मुख्यमंत्री तक पहुंचे. ये कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर में रखा गया था. सीेम योगी सोमवार से गोरखपुर में हैं.

जनता दर्शन कार्यक्रम  में सीएम योगी (CM Yogi Janta Darshan) ने लोगों की परेशानियों और उनकी शिकायतों को सुना. सीएम योगी ने इस कार्यक्रम के दौरान करीब 500 लोगों की शिकायतों को व्यक्तिगत तौर से सुना और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. सीएम योगी ने  अधिकारियों को इन शिकायतों के निस्तारण के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

सीएम ने सोमवार को 600 लोगों की शिकायतें सुनी

इससे पहले भी सीएम योगी ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में ही 600 से अधिक लोगों की शिकायतें सुनी और और उसके निस्तारण के आदेश दिये.इस मौके पर सीएम ने कहा कि समस्या चाहे किसी की भी हो उसका निस्तारण करना सरकार प्रतिबद्धता है.

पैसों के अभाव में इलाज रुकेगा नहीं – सीएम योगी

जनता दर्शन कार्यक्रम में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे. सीएम ने तत्काल इस पर अधिकारियो को निर्देश दिया कि इलाज में इस्टीमेट की प्रक्रिया को तुरंत पूरा कर शासन को भेजा जाये. सीएम योगी ने लोगों को आश्वासन दिया कि  धन के अभाव में उनका इलाज बाधित नहीं होगा.इलाज के लिए सरकार पर्याप्त राशि उपलब्ध करायेगी. सीएम योगी के  जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही. सीएम योगी ने इन महिलाओं के साथ आये बच्चों को अपने जन्मदिन के मौके पर चॉकलेट्स भी गिफ्ट किये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news