Friday, November 22, 2024

INDIA Alliance Protest: राहुल का बीजेपी पर तंज, कहा- बीजेपी के सांसद भाग गए, जो खुद को देशभक्त कहते है उनकी हवा निकल गई

दिल्ली के जंतर मंतर में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन में राहुल गांधी ने फिर बीजेपी पर तंज कसा. इस बार राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री या गृहमंत्री नहीं थे. उन्होंने बीजेपी सांसदों को ही भगोड़ा बता दिया. असल में राहुल 13 दिसंबर को संसद में हुई घुसपैठ की बात कर रहे थे. राहुल ने अपने भाषण में दो सवाल पूछे, पहला सवाल: वो अंदर कैसे आए? दूसरा सवाल: उन्होंने ये प्रदर्शन क्यों किया?

बीजेपी सांसदों पर कसा तंज

राहुल गांधी ने कहा, “पार्लियामेंट हाउस में दो तीन युवा जंप कर के अंदर आ गए. जंप करते हुए हम सब ने देखा, अंदर आए थोड़ा धुआं फैलाया…बीजेपी के सांसद सब भाग लिए, वो अलग बात है, जो अपने आप को देशभक्त कहते है हवा निकल गई उनकी. वो आपको टीवी पर नहीं दिख रहा था. खेर सवाल सबसे पहला ये है कि वो अंदर कैसे आए. सिक्योरिटी ब्रीच की बात हुई, दूसरा सवाल ये है कि उन्होंने ये प्रोटेस्ट क्यों कही, उसका कारण क्या था, बेरोजगारी, इस देश में भयंकर बेरोज़गारी, इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है”

सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन कर रहा है देशभर में प्रदर्शन

22 दिसंबर यानी शुक्रवार को इंडिया गठबंधन देशभर में अपने करीब 150 सांसदों के निलंबन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है. इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई चौथी बैठक में ये फैसला लिया गया था.
INDIA गठबंधन की सभी 28 पार्टियों के नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमा हुए और अपना विरोध जताया. इंडिया गठबंधन के इस विरोध में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, शशि थरूर के अलावा एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सीपीआई के डी राजा, सीपीएम के सीताराम यचुरी के साथ ही टीएमसी, डीएमके, आरजेडी जेडीयू के नेता और सांसद भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news