Friday, November 8, 2024

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने किया बिहार के अगले सीएम के नाम का ऐलान

पटना (अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ)

कर्नाटक में बगावत और छत्तीसगढ़ के बड़े नेता के पार्टी छोड़ कर जाने के बाद ऐसा लगने लगा है कि पार्टी में गुजरात लॉबी कमज़ोर होने लगी है. इसका एक नमूना बिहार में भी दिखा जब केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के लिए अब बीजेपी योगीजी की पार्टी बन गई है. बीजेपी के फायर ब्रांड और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एलान किया है कि अगर बिहार में अगले चुनाव में बीजेपी आती है तो उत्तर प्रदेश की तरह ही यहां भी कार्रवाई होगी. वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री (Giriraj Singh) ने तो यह तक ऐलान करवा दिया कि बिहार का अगला सीएम कौन होना चाहिये. मंच से ऐलान कर कहा बिहार का सीएम कैसा हो- जवाब आया सम्राट चौधरी जैसा हो.

बिहार में सम्राट चौधरी बीजेपी का Poster Boy

जब से बीजेपी ने बनिया नेता संजय जायसवाल को हटाकर कुशवाहा नेता सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है तब से गिरिराज सिंह लगातार उन्हें अगला सीएम प्रोजेक्ट करने में लगे हैं. यहां तक कि गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सम्राट चौधरी की तुलना पीएम मोदी से कर दी और कहा कि जिस तरह 2012 से नरेंद्र मोदी के लिए कहा जाने लगा था कि देश का पीएम कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो और 2014 में नरेंद्र मोदी पीएम बन गये.  उसी तरह अब बिहार में भी माहौल बनने लगा है. माहौल को दिखाने के लिए गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंच से नारा लगाया बिहार का अगला सीएम कैसा हो, वहां जमा पब्लिक ने कहा सम्राट चौधरी जैसा हो.

बिहार के योगी जैसा सीएम चाहिये- गिरीराज सिंह

ये सब तब हुआ जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में आयोजित सम्राट चौधरी के अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे.मंच पर सम्राट चौधरी भी मौजूद थे.  सभा में भाषण के दौरान  गिरिराज सिंह ने बिहार में योगी जैसे सीएम की मांग की. गिरिराज सिंह ने योगी आदित्यनाथ को  रोल मॉडल बनाया और कहा कि बिहार में भी योगी की पार्टी का ही नेता मुख्यमंत्री बनना चाहिये.

लड्डूओं मे तौले गये सम्राट चौधरी

दरअसल बेगूसराय में आज भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया था.पटना से बेगूसराय आने के दौरान सम्राट चौधरी का सिमरिया में भी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.  सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बेगूसराय पहुंचे तब हर हर महादेव चौक पर उन्हें कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला.

Samrat Choudhary with laddoo
Samrat Choudhary with laddoo

गिरिराज  सिंह ने कहा कि बिहार में योगी जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है जो मंदिर से माइक हटे तो मस्जिद से भी माइक हटाने का काम करें. बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री होगा तो सारा काम होगा. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प ले लिया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है और 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से हटाकर भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा.

जब से सम्राट चौधरी बिहार में प्रदेश के अध्यक्ष बनाये गये हैं, पार्टी भी उन्हें पोस्टर ब्वाय बनाने के प्रयास मे जुटी है. भगवा पगड़ी पहनने वाले युवा नेता ने राज्य में बीजेपी की उम्मीद को बढ़ा दिया है. खास कर जातिवादी राजनीति का दबदबा रखने वाले बिहार में सम्राट चौधरी की जाति भी बहुत मायने रखती है. सम्राट चौधरी बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ही जाति से आते हैं, तो बीजेपी को उम्मीद है कि राज्य की जनता एक बुजुर्ग नेतृत्व की जगह युवा नेतृत्व पर भरोसा करेगी, खास कर तब जब उसे सीएम योगी का पार्टी का समर्थन है.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंची पीटी उषा, WFI के प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ 11 दिन से प्रदर्शन कर रहे है पहलवान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news