Wednesday, January 22, 2025

Bahraich Encounter: “सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं”-अखिलेश यादव

गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बहराइच हिंसा मामले में किए गए एनकाउंटर (Bahraich Encounter) पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए है. पुलिस ने जहां अपनी कार्रवाई में 5 मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है, वहीं दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का कहना है कि हिंसा सरकार की नाकामी का नतीजा थी.

Bahraich Encounter: अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में- ओ.पी. राजभर

बहराइच एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी?… जिंदा या मुर्दा, उन्हें(अपराधियों को) पकड़ना है. अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में… देश-प्रदेश में व्यवस्था रहनी चाहिए.”

“दुकानें जलाने वाले दंगाइयों को भी मिले सज़ा”- इमरान मसूद

वहीं कांग्रेस ने बहराइच एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार अपनी विफलता को छिपाने फर्ज़ी एनकाउंटर करा रही है.
वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “दुकानें जलाने वाले दंगाइयों को भी सज़ा होनी चाहिए. दंगाइयों को किसी धर्म से क्यों जोड़ते हो? जिन्होंने पूरा बाज़ार जला दिया और महिलाओं से बदसलूकी की, उनका भी इलाज करना चाहिए.”
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बहराइच एनकाउंटर पर कहा, “सरकार शुरू से ही फर्जी एनकाउंटर करा रही है… वे सिर्फ अपनी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं…”

सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं-अखिलेश यादव

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बहराइच हिंसा मामला पर कहा, “लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं. सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं. एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर, और भी कई परिभाषाएं हैं जो सरकार ने बनाई है. अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता… यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां(बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए?… एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह इस सरकार के काम करने का नया तरीका है… यह कहां की न्याय व्यवस्था है?… ”

ये भी पढ़ें-Bahraich violence: दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया घायल, कुल 5 आरोपी गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news