पीटीआई प्रमुख इमरान खान, जो मंगलवार दोपहर दो सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में मौजूद थे, को रेंजर्स ने परिसर से हिरासत में ले लिया. पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने डॉन डॉट कॉम को घटनाक्रम की पुष्टि की.
इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख को हाई कोर्ट ने किया तलब
इमरान की गिरफ्तारी की खबर के बाद आईएचसी के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख, आंतरिक मंत्रालय के सचिव और अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया.
IHC CJ ने कहा कि वह “संयम” दिखा रहे थे और चेतावनी दी कि अगर इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख अदालत में पेश नहीं हुए तो वह प्रधानमंत्री को “समन” करेंगे. जस्टिस फारूक ने कहा, ‘अदालत में आइए और हमें बताइए कि इमरान को क्यों और किस मामले में गिरफ्तार किया गया है.’
एक चश्मदीद के मुताबिक इमरान के आईएचसी के गेट में प्रवेश करने के तुरंत बाद, अर्धसैनिक बलों और बख्तरबंद कर्मियों के वाहक उसके पीछे प्रवेश कर गए. गवाह ने कहा कि गेट को बख्तरबंद वाहनों ने बंद कर दिया था, जबकि खान को भारी सुरक्षा के बीच ले जाया गया था.
इमरान ने लगाए थे एक सेवारत वरिष्ठ खुफिया अधिकारी पर आरोप
डीजी-सी मेजर जनरल फैसल नसीर के खिलाफ इमरान द्वारा लगाए गए आरोपों को सेना द्वारा खारिज किए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. इमरान ने अधिकारी पर वजीराबाद में उनके खिलाफ हत्या के प्रयास में शामिल होने का आरोप लगाया था. इमरान ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में आरोपों को दोहराया था.
पीटीआई ने लगाया इमरान के अपहरण का आरोप
वहीं पीटीआई के अजहर मशवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स ने इमरान खान का अदालत के अंदर से “अपहरण” कर लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तत्काल देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.
इमरान खान को पीटा जा रहा है- मुसर्रत चीमा
पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि, “वे अभी इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं…वे खान साहब को पीट रहे हैं, उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है।
🚨🚨🚨 High alert by @MusarratCheema !! pic.twitter.com/V4Pt3ypePS
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
इमरान के वकील का घायल वीडियो किया ट्वीट
इसके साथ ही पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर “बुरी तरह से घायल” थे.
Imran Khan’s lawyer badly injured inside the premises of IHC. Black day for our democracy and country. pic.twitter.com/iQ8xWsXln7
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
लोगों से सड़क पर आने की अपील-पीटीआई
इमरान खान की पार्टी ने इमरान की कथित गिरफ्तारी के दृश्यों का एक वीडियो भी साझा किया. पार्टी ने वीडियो के साथ कहा, “पाकिस्तान के बहादुर लोगों को बाहर आना चाहिए और अपने देश की रक्षा करनी चाहिए.”
Rangers abducted PTI Chairman Imran Khan, these are the visuals. Pakistan’s brave people must come out and defend their country. pic.twitter.com/hJwG42hsE4
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
इस्लामाबाद शहर में धारा 144 लागू-पाकिस्तान पुलिस
इस बीच, इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने पीटीआई के आरोप जिसमें कहा गया है कि इमरान की कार को घेर लिया है और लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है को बी पूरी तरह खारिज कर दिया है.
आपको बता दें इमरान को गिरफ्तार करने के लिए पिछले महीने लाहौर के जमान पार्क में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी सहित कई असफल प्रयासों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की नजरबंदी हुई, जिससे वह सफलतापूर्वक बचने में सफल रहे थे.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ हुई टैक्स फ्री , सीएम योगी ने…