Friday, October 18, 2024

G-20 के अध्यक्ष के रूप में गहरी छाप छोड़ेगा भारत-IMF की सालाना बैठक के दौरान IMF चीफ का बयान

वाशिंगटन (डीसी)

अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की सालाना बैठक के दौरान कोष की चीफ क्रिस्टीना जॉर्जिवा ने कहा कि  भारत मजबूत स्थिति के साथ G -20 देशों का नेतृत्व करने के लिए तैयार है.अगले साल वो दुनियाभर में G-20 के अध्यक्ष के रुप मे अपनी छाप छोड़ेगा.

अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत इस साल 1 दिसंबर से एक साल के लिए अध्यक्ष के पद पर रहेगा.इस दौरान 200 से अधिक देशों के साथ बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है.G-20 के देशों में शामिल राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होगा.

IMF और विश्व बैंक की सालाना बैठक के दौरान अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अध्यक्ष  जॉर्जिवा ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि इस निराशाजनक माहौल में भारत एक उम्मीद कहलाने का हकदार है. भारत एक बढती हुई अर्थ व्यवस्था है. इस कठिन परिस्थितियों में भी भारत की ग्रोथ संरचनात्मक सुधारों(structural reforms) पर आधारित है.

IMF चीफ ने कहा कि भारत संरचनात्मक सुधारों में आगे हैं और उसने डिजिटलीकरण में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. इसलिए भारत अब मजबूत स्थिति के साथ G-20 में आगे बढ़ने के लिए कदम बढ़ा रहा है. जॉर्जिवा ने कहा कि जिस तरह से भारत आगे बढ रहा है मुझे उम्मीद है कि भारत G-20 की अध्यक्षता के दौरान दुनिया पर अपनी गहरी छाप छोड़ेगा.

भारत का प्रभाव डिजिटल मनी के क्षेत्र में बेहतर हो सकता है.इससे संस्थानों में अधिक निष्पक्षता आ सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news