Friday, November 22, 2024

Shri Ram Mandir उदघाटन में जाने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें ये जरुरी बातें..

अयोध्या:नए साल के पहले महीने में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर Ram Mandir के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.हर सनातनी रामलला के दर्शन करना चाहते है.Shri Ram Mandir में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए  लाखों की संख्या में  भक्त अयोध्या नगरी पहुंचना चाहते हैं.उन भक्तों में से अगर आप भी अयोध्या नगरी जाने का प्लान बना रहे हैं तो, इस समय आपको बहुत सोच-समझकर प्लानिंग करनी चाहिये.

Shri Ram Mandir जाने के लिए खर्च करने पड़ सकते है हज़ारों रुपये

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 22 जनवरी को आम लोगों के लिए अयोध्या में होटल और मोटेल्स कुछ भी मौजूद नहीं है.   यहां तक की अयोध्या जाने वाली ट्रेन में न तो टिकट उपलब्ध है और न ही फ्लाइट्स. अगर आप सोच रहे हैं कि रेलगाड़ी या फ्लाइट का जगह अपनी कार से ही अयोध्या पहुंच जायें तो ये भी संभव नहीं है क्योंकि यहां पहुंचने के बाद भी आपको रुकने के लिए होटल में रूम नहीं मिलेगें. आर अगर खुशकिस्मती से आपको  कोई रूम मिल भी गया तो उसके लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. अभी तक जो जानकारी सााने आई हौै उसके मुताबिक एक कमरे में एक रात के लिए आपको 75 हजार कर चुकाने पड़ सकते हैं.

 क्या कहते हैं ट्रेवल एजेंट?

जैसे अय़ोध्या में राम मंदिर समारोह के दिन नजदीक आ रहे हैं,ट्रेवल एजेंट की परेशानियां बढ रही है. पहाड़गंज इलाके में लंबे वक्त से होटल और ट्रेवल एजेंसी का काम करने वाले ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से उनके कारोबार में अच्छा-खासा जंप आया है.20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच रोजाना 10 से 12 क्लाइंट उनके पास पूछताछ के लिए आते हैं, लेकिन होटल ना होने के कारण उनके कस्टमर को मायूस होना पड़ रहा है. अगर होटल मिल भी रहे हैं तो उनकी कीमत एक दिन की 16 हजार से शुरू होकर 75,000 तक जारी है. इससे कम कीमत के होटल मिल भी रहे हैं तो वह राम मंदिर से लगभग 10 से 15 किलोमीटर दूर हैं.

ट्रेन और फ्लाइट का क्या है हाल ?

अयोध्या के लिए अलग अलग शहरों से कई ट्रेनें हैं, लेकिन 20-21 और 22 जनवरी जिस समय राम मंदिर का उद्घाटन है उस तारीख को ट्रेन पूरी तरीके से पैक है.20 तारीख को एक ट्रेन कैंसिल है और अगर अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन मिल भी रही है तो उसमें 100 से 150 वेटिंग है जिसका कंफर्म होना नामुमकिन है.

अयोध्या एयरपोर्ट का 30 दिसंबर को उद्घाटन 

अयोध्या एयरपोर्ट का इसी साल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यहां दो एयरलाइन्स की फ्लाइट्स आयेंगी.  इन फ्लाइट्स में एडवांस बुकिंग हो रही है. एयर इंडिया और इंडिगो  की फ्लाइट्स फुल हैं .  20 और 21 तारीख को  फ्लाइट के टिकट उपलब्ध नहीं हैं. अगर कही कुछ सीटें  निकल भी आये को उनकी कीमत  15 से 20 हजार है.

कुल मिलाकर 20 तारीख से लोकर 22 तराख तक अय़ोध्या जाने की प्लानिंग करने वाले आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि प्रशासन की तरफ से ही अय़ोध्या में सभी एडवांस बुकिंग को रद्द कर दिया गया है. इस  दौरान अय़ोध्या में दुनियाभर के गणमान्य लोग शहर में मौजूद रहेंगे. इस लिए सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से आम लोगों को इस दौरान में  ना आना की सलाहाृ दी जा रही है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news