Abhishek Jha, bureau chief, Patna: बिहार में दलित वोटों को एनडीए से जोड़ने का जिम्मा बीजेपी की सहियोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने संभाल लिया है. हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में अगर हम लोगों (NDA) की सरकार बनी तो बिहार में पूरी तरह शराबबंदी खत्म कर दिया जाएगा.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने शराबबंदी की नीति पर सवाल उठाते हुए बड़ी एलान किया है. मांझी ने कहा कि अगर बिहार में अगर हम लोगों (NDA) की सरकार बनी तो बिहार में पूरी तरह शराबबंदी खत्म कर दिया जाएगा. #Manjhi #JitanRamManjhi #Bihar #BiharNews #biharcm pic.twitter.com/LLmjaoHBbW
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2023
शराबबांदी को बताया दलित विरोधी
हम सुप्रीमों जो विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के तू-तड़ाक करने से आहत है आजकल हर मुद्दे पर सीएम को दलित विरोधी साबित करने की कोशिश करते रहते है. जीतन मांझी ने शराबबंदी को लेकर भी नीतीश कुमार पर सवाल उठाएं उन्होंने कहा, “जिलों में शराब पीने को लेकर जितने लोग बंद हैं, उनमें 80 फीसदी लोग सिर्फ दलित हैं और दलितों का शोषण किया जा रहा है. नीतीश कुमार सिर्फ दलित प्रेम की बात करते हैं पर हमेशा दलितों को अपमानित करने का काम किया है.”
जीतन मांझी ने शराबबंदी को लेकर भी नीतीश कुमार पर सवाल उठाएं उन्होंने कहा, “जिलों में शराब पीने को लेकर जितने लोग बंद हैं, उनमें 80 फीसदी लोग सिर्फ दलित हैं और दलितों का शोषण किया जा रहा है.#Manjhi #JitanRamManjhi #Bihar #BiharNews #biharcm pic.twitter.com/tSWc96Bhvz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2023
शराबबंदी को लेकर नीतीश के प्रस्तावित सर्वेक्षण पर भी उठाए सवाल
हम संरक्षक जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी के असर को लेकर प्रस्तावित सर्वेक्षण पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा जातिगणना की तरह ही नीतीश अपने पक्ष में आकड़ों को तोड़-मरोड़ लेंगे. मांझी ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार सच में सर्वेक्षण कराना चाहते है तो किसी बाहरी एजेंसी ये सर्वेक्षण कराए.
हम संरक्षक जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी के असर को लेकर प्रस्तावित सर्वेक्षण पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा जातिगणना की तरह ही नीतीश अपने पक्ष में आकड़ों को तोड़-मरोड़ लेंगे.#Manjhi #JitanRamManjhi #Bihar #BiharNews #biharcm pic.twitter.com/N17VeUUSuv
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2023
दिल्ली में करेंगे नीतीश सरकार के खिलाफ हवन
इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने एलान किया कि उनकी पार्टी 5 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में नीतीश सरकार के खिलाफ हवन करेगी और फिर 24 दिसंबर को पटना के मिलर ग्राउंड में दलितों का महासम्मेलन बुला रही है. जिसमें नीतीश कुमार के दलित विरोधी चेहरे को उजागर किया जाएगा.
जीतन राम मांझी ने एलान किया कि उनकी पार्टी 5 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में नीतीश सरकार के खिलाफ हवन करेगी और फिर 24 दिसंबर को पटना के मिलर ग्राउंड में दलितों का महासम्मेलन बुला रही है.#Manjhi #JitanRamManjhi #Bihar #BiharNews #biharcm pic.twitter.com/VSU86ZR5Mo
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2023
ये भी पढ़ें-Sonpur Mela पर छाए संकट के बादल,प्रशासनिक रवैये से नाराज व्यवसाई