Monday, February 24, 2025

Jitan Ram Manjhi: हम (NDA) सत्ता में आई तो खत्म करेंगे शराबबंदी, नीतीश की शराबबंदी दलितों के खिलाफ

Abhishek Jha, bureau chief, Patna: बिहार में दलित वोटों को एनडीए से जोड़ने का जिम्मा बीजेपी की सहियोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने संभाल लिया है. हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में अगर हम लोगों (NDA) की सरकार बनी तो बिहार में पूरी तरह शराबबंदी खत्म कर दिया जाएगा.

शराबबांदी को बताया दलित विरोधी

हम सुप्रीमों जो विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के तू-तड़ाक करने से आहत है आजकल हर मुद्दे पर सीएम को दलित विरोधी साबित करने की कोशिश करते रहते है. जीतन मांझी ने शराबबंदी को लेकर भी नीतीश कुमार पर सवाल उठाएं उन्होंने कहा, “जिलों में शराब पीने को लेकर जितने लोग बंद हैं, उनमें 80 फीसदी लोग सिर्फ दलित हैं और दलितों का शोषण किया जा रहा है. नीतीश कुमार सिर्फ दलित प्रेम की बात करते हैं पर हमेशा दलितों को अपमानित करने का काम किया है.”

शराबबंदी को लेकर नीतीश के प्रस्तावित सर्वेक्षण पर भी उठाए सवाल

हम संरक्षक जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी के असर को लेकर प्रस्तावित सर्वेक्षण पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा जातिगणना की तरह ही नीतीश अपने पक्ष में आकड़ों को तोड़-मरोड़ लेंगे. मांझी ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार सच में सर्वेक्षण कराना चाहते है तो किसी बाहरी एजेंसी ये सर्वेक्षण कराए.

दिल्ली में करेंगे नीतीश सरकार के खिलाफ हवन

इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने एलान किया कि उनकी पार्टी 5 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में नीतीश सरकार के खिलाफ हवन करेगी और फिर 24 दिसंबर को पटना के मिलर ग्राउंड में दलितों का महासम्मेलन बुला रही है. जिसमें नीतीश कुमार के दलित विरोधी चेहरे को उजागर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Sonpur Mela पर छाए संकट के बादल,प्रशासनिक रवैये से नाराज व्यवसाई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news