Friday, October 18, 2024

“कश्मीर फाइल” का एक डायलॉग भी वे सिद्ध कर दें कि पूरी तरह से सत्य नहीं है तो मैं फिल्में बनाना छोड़ दूंगा-विवेक अग्निहोत्री

मंगलवार को फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म कश्मीर फाइल के बचाव में एक वीडियो बयान जारी किया. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले इस वीडियो में निर्देश ने कहा “कल IFFI गोवा में ज्यूरी हेड ने कहा कि कश्मीर फाइल्स एक प्रोपगेंडा फिल्म है, यह मेरे लिए नई बात नहीं है. मेरे लिए यह आश्चर्यजनक है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत सरकार के मंच पर कश्मीर को भारत से अलग करने वाले आतंकवादियों के नैरेटिव को सपोर्ट किया गया.”
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “700 लोगों के पर्सनल इंटर्व्यू के बाद इस फिल्म को बनाया गया, क्या वे सभी लोग प्रोपगेंडा कर रहे थे? मैं सभी बुद्धिजीवियों व जो फिल्म मेकर इजरायल से आए हैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि कश्मीर फाइल्स का एक शॉट, एक डायलॉग या एक भी इवेंट अगर वे सिद्ध कर दें कि यह पूरी तरह से सत्य नहीं है तो मैं फिल्में बनाना छोड़ दूंगा.”


इसराइली फिल्ममेकर नादव लापिड ने क्या कहा था
दरअसल सोमवार को 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जब इसराइली फिल्ममेकर नादव लापिड ने साल की सबसे पॉपुलर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म कहा, तो नादव के इस बयान से खलबली मच गई.
नादव के इस बयान पर इसराइल के राजदूत ने उनको फटकार भी लगाई और भारत से माफी भी मांगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news