Wednesday, April 2, 2025

नवरात्रि में आएं इनके सपने तो समझिए माता हैं प्रसन्न, जल्द भरेगी तिजोरी, दूर होंगे कष्ट-क्लेश!

हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के दौरान माता रानी की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्र में माता रानी की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की वृद्धि होती है. ज्योतिष गणना के मुताबिक नवरात्र के दौरान जागते और सोते समय अगर आपको मां दुर्गा की उपस्थिति हमेशा महसूस हो रही है या नवरात्रि के दौरान आपको स्वप्न में कुछ चीजें दिख रही हैं, तो ऐसी स्थिति में आप समझिए कि माता दुर्गा आपसे बहुत प्रसन्न हैं.

वे आपके भाग्य को चमकाने का संकेत भी दे रही हैं. ऐसी स्थिति में चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि नवरात्र के दौरान कौन-सी चीज देखने के बाद इसका संकेत लगाया जाता है.

इस समय पूजा का विशेष महत्व
कि नवरात्र का पवित्र हफ्ता चल रहा है और नवरात्र के इस पवित्र महीने में व्यक्ति अगर सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करता है, तो उसे कई गुना फल की प्राप्ति भी होती है. इस दौरान अगर नौ दिनों में स्वप्न में कुछ खास चीजें दिखती हैं, तो ऐसा माना जाता है कि माता रानी प्रसन्न हैं.

माता दिखाई दें तो क्या ही कहना
ज्योतिष के मुताबिक, अगर नवरात्र में सोते समय सपने में माता दुर्गा के दर्शन हों, तो इसे शुभ माना जाता है. इसका संकेत होता है कि माता दुर्गा आपसे बेहद प्रसन्न हैं और उनकी कृपा आप पर बसने वाली है.

फूल दिखना अच्छा
इसके अलावा, नवरात्र के पावन दिनों में अगर आपके सपने में रंग-बिरंगे फूल लहराते दिखाई दें, तो समझिए कि आपका भाग्य बदलने वाला है. इसके अलावा, अगर नवरात्रि के दौरान आपके सपने में फूल दिखता है, तो यह इस बात का प्रतीक है कि आपकी जिंदगी में कुछ ऐसे ही खूबसूरत रिश्ते बनने वाले हैं.

मंदिर दिखे तो क्या मतलब
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, नवरात्रि की अवधि में सपने में अगर मंदिर के दर्शन हों या आप पूजा-पाठ करते हुए नजर आएं, तो यह भी बहुत शुभ माना जाता है. यह इस बात का संकेत होता है कि आपके जीवन में कई तरह की खुशखबरी मिलने वाली है और परिवार में सुख, समृद्धि, खुशहाली का आगमन होने वाला है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news