नई दिल्ली : अब से थोड़ी देर बाद मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA Alliance की तीसरी और महत्वपूर्ण बैठक शुरु हो होने जा रही है. इस बैठक में 28 दल के प्रतिनिधि शामिल हो रहा है.
India Alliance के नेताओं के हौसले बुलंद
धीरे-धीरे विपक्षी गठबंधन का कुनबा बढ़ रहा है जिससे नेताओं के हौसले बुलंद हैं. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बैठक से पहले मुंबई में कहा कि जैसे-जैसे विपक्षी पार्टियों की ताकत बढ़ेगी, बॉर्डर पर चीनी सेना पीछे हटेगी. वहीं शिवसेना की ही प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुंबई में इतिहास रचा जायेगा.
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader(UBT) and MP Sanjay Raut says, "As the Opposition's INDIA alliance advances, seeing our power, China will start stepping back from borders. " pic.twitter.com/jvsKPP6RO2
— ANI (@ANI) August 31, 2023
INDIA की बैठक के लिए नेताओं का पहुंचना जारी
आपको बता दें कि अभी तक विपक्षी दलों के कई बड़े नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बैनर्जी, जयंत चौधरी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव मुंबई पहुंच चुके हैं. वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार,दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंच रहे हैं.
आज शाम तक सभी 28 दलों के 63 नेता पहुंच रहे हैं. ये बैठक दो दिनों (31अगस्त-1 सितंबर) तक चलेगी.आज शाम को सभी 28 दलों के नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक होगी. इसकी जानकारी कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिया है .
#WATCH | Congress party General Secretary KC Venugopal arrives in Mumbai for the third meeting of the Opposition bloc, Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA).
He says "The top leaders of INDIA alliance are going to have an informal meeting in the evening today… pic.twitter.com/gO06KdYcfN
— ANI (@ANI) August 31, 2023
इंडिया गठबंधन की बैठक में किन मुद्दों पर होगा विचार?
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए विपक्षी गठबंधन की ये तीसरी और महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में 2024 के चुनाव के लिए एक कांक्रिट खाका तैयार करेगा ताकि एक छतरी के नीचे एक जुट होकर NDA Alliance के खिलाफ मैदान में उतर सकें.
इंडिया गठबंधन की मुंबई ने हो रही बैठक में कुल पांच टॉपिक पर चर्चा और फैसला हो सकता है.
1.इंडिया गठबंधन का मुख्य संयोजक कौन होगा.
- कोर्डिनेशन कमिटी में कौन कौन नेता होंगे
- गठबंधन का लोगो क्या और कैसा होगा
4.गठबंधन का झंडा कैसा होगा
5.शीट शेयरिंग का फार्मूला क्या होगा
इंडिया गठबंधन में पीएम पद का उम्मीदवार कौन ?
जब से India Alliance बना है लगातार ये सवाल उठ रहे है कि इस Alliance में पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा. ये सवाल India Alliance के वरिष्ठ नेता शरद पवार से पूछा गया, तो पवार ने इसका सीधा जवाब ना देते हुए कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है इसलिए यहां विपक्षी पार्टियों के लोग एक जुट हो रहे हैं. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम ने इस सवाल को दो चूक जवाब देते हुए कहा कि ‘हमारा जो भी पीएम होगा वो पीएम नरेंद्र मोदी से अच्छा होगा.’