Thursday, February 6, 2025

राहुल गांधी की औकात है तो अमेठी से चुनाव लड़कर दिखायें- Neeraj Kumar Bablu, BJP MLA

पटना :  आगामी चुनाव को लेकर नेताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बातचीत के दौरान BJP MLA Neeraj Kumar Bablu ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह देश के नेता हैं और दूसरी ओर वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब भी रखते हैं.

औकात है तो अमेठी आकर चुनाव लड़े – BJP MLA Neeraj Kumar

देश में घूमते हैं लेकिन जब चुनाव लड़ने की बारी आती है तो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के तरफ क्यों भागते हैं. जहां 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी मुसलमान की है. यदि उन्हें देश का नेता बनना है तो उन्हें किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए. उनकी अमेठी  खानदानी सीट थी. क्यों उनको छोड़कर भाग रहे हैं औकात है तो अमेठी आकर चुनाव लड़ें तब पता चलेगा औकात का.

ये भी पढ़ें: बक्सर: वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल हुआ सफल, साथ ही अश्वनी कुमार…

तब सही में पता चलेगा कि नेता कौन है. देश का झुकाव किधर है. सिर्फ मुसलमान क्षेत्र में भागने से नहीं होता है जहां 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत मुस्लिम हैं. हिम्मत है तो आकर लड़ें अमेठी से या फिर किसी अन्य क्षेत्र से आकर लड़ें तब उनको पता चल जाएगा कि प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनना कितना कठिन होता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news