Saturday, November 23, 2024

Misa Bharti : Loksabha 2024 के लिए बिहार घमासान-किसी ने पीएम को जेल पहुंचाने की बात की किसी ने दिलाई चपरासी क्वाटर की याद ….

पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए जैसे जैसे प्रचार अभियान आगे बढ़ रहा नेताओं की जुबानी जंग की धार भी बढ़ रही है.राजद की पाटलीपुत्र कैंडिडेट मीसा भारती Misa Bharti ने अपने प्रचार के दौरान एक बयान दिया जिसपर अब बीजेपी  ने पलटवार किया है. मीसा भारती Misa Bharti ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगर आपने वोट दिया औऱ देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री मोदी जेल में होंगे. केवल पीएम ही नहीं बीजेपी के कई बड़े नेता भी जेल के अंदर होंगे.

Misa Bharti के बयान पर बीजेपी का पलटवार

मीसा भारती के इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बिहार सरकार  में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मीसा भारत के बयान के जवाब में कहा कि चपरासी क्वाटर में रहने वाले कैसे इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक बन गये, पहले वो ये बतायें, कौन जेल में होगा ये तो चुनाव के बाद पता चलेगा, एक एक चीज का हिसाब देना होगा.

मीसा भारती ने क्या दिया था बयान ?

मनेर में चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने कहा था कि प्रधानमंत्री हम लोगो पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं, हमें भ्रष्टाचारियों की जमात बताते हैं, किसानो की आय दुगुणी करने का बात कही गई थी, किसानों को एमएएसपी (MSP) देने के बीत कही गई थी.इन लोगों ने देश के अंदर बड़ा भ्रष्टाचार किया है. अगर जनता ने  देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बना दी तो पीएम से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता जेल के अंदर पाये जायेंगे.

मीसा भारती के बयान का विजय सिन्हा ने दिया जवाब

मीसा भारती के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि ये डरे हुए लोगों की आवाज है. ये वो लोगो है जो चपरासी क्वाटर में रहते थे, आज बड़े बड़े महलों के मालिक हैं. राजा बन गये हैं. मॉल से लेकर फार्महाउस तक कैसे पहुंच गये हैं, सबका हिसाब देना होगा. कौन जेल मे होगा कौन नहीं ये तो चुनाव के बाद पता चल जायेगा.

दरअसल बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद महागठबंधन के सबसे प्रमुख दल राजद को लेकर बीजेपी हमलावर है. लगातार राजदकाल के भ्रष्टाचार को बीजेपी उठा रही है और जंगलराज की बात करती है. बीजेपी के आरोपों के जवाब में राजद भी जवाब देने में पीछे नहीं है . इसी आरोप प्रत्यारोप में नेता किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news