ICC T20 World Cup india Win : ICC T20 World Cup Final मे सांसे रोक देने वाली भारतीय टीम की पर्फोरमेंस ने तूफानी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रिका को हरा कर 13 साल बाद ट्राफी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले 2007 में भारत ने दक्षिण अफ्रिका में ही ट्रॉफी जीती थी.अब दक्षिण अफ्रिका को हराकर टूर्नामेंट जीता है.
ICC T20 World Cup india Win : भारतीय टीम
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रन विराट कोहली ने बनाया. हलांकि शुरुआत में भारत के पारी की खराब शुरुआत हुई. मात्र 23 रन पर कप्तान रोहित शर्मा और रिषभ पंत आउट हो गये .
कैप्टन रोहित शर्मा को 9 रन के निजी स्कोर पर केशव महाराज की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने कैचआउट किया.
रिषभ पंत को दक्षिण अफ्रिका के खिलाडियो ने खाता भी नहीं खोलने दिया. बिना खाता खोले रिषभ पंत को 2 गेंद खेलने के बाद केशव महाराज की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने लपक लिया.
पांचवे ओवर (4.3) में सूर्य कुमार यादव को कागिसो रबाडा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने आउट किया.
अक्षर पटेल को 31 बॉल में 47 रन के निजी स्कोर पर क्विंटन डी कॉक ने रन आउट किया.
फिर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने जम कर चौके छक्के लगाये. फिर 19वें ओवर में 76 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली को मार्को जेनसन की बॉल पर कागिसो रबाडा ने बोल्ड किया.
20वें ओवर में शिवम दुबे को 27 रन पर एनरिक नोर्त्जे की बॉल पर कॉट डेविड मिलर ने आउट किया.
20वें ओवर में ही रवींद्र जडेजा को मात्र दो रन पर एनरिक नोर्त्जे की बॉल पर केशव महाराज ने आउट किया.
7 विकेट के नुकसान पर भारत ने 176 रन बनाये. भारत क तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 76 रन बनाये.
दक्षिण अफ्रिका टीम
वही दक्षिण अफ्रिका की तऱफ से 177 रनों के स्कोर का पीछा करन के लिए उतरी टीम ने शुरुआती दवाब के बाद अच्छा खेला.
दक्षिण अफ्रिका की तरफ से पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर गिरा. जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया.
कप्तान एडेन मार्करम के 4 रन के स्कोर पर अर्शदीप सिंह की बॉल पर ऋषभ पंत ने आउट किया.
तीसरे विकेट के रुप में ट्रिस्टन स्टब्स को 31रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने बोल्ड आउट किया.
चौथे विकेट के रुप में क्विंटन डी कॉक को अर्शदीप सिंह की गेंद पर कुलदीप यादव ने कैच लपका, और उनके 39 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया
151 रन के टीम स्कोर पर पांचवें विकेट के रुप में क्लासन की विकेट गिरी ,क्लासन को हार्दिक पांड्या की गेंद पर स्टंप के पीछे रिषभ पंत ने कैच लपक कर आउट किया.
165 रन के स्कोर पर मार्को जैन्सन के रुप में दक्षिण अफ्रिका का छठा विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह ने मार्को जैन्सन को क्लीन बोल्ड किया.
सातवें विकेट के रुप में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का शानदार कैच लपका .हार्दिक पांड्या की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका का सांतवां विकेट 161 रन पर गिरा.