ICC Champions Trophy Live update : दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चेंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रनों का टारगेट रखा है. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाया.न्यूजीलैंड के पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये.
ICC Champions Trophy Live update :भारत की पारी की शुरुआत
न्यूजीलैंड के 252 रनों के टारगेट को चेज करने मैदान में भारत की टीम उतर गई है. टीम रोहित शर्मा के हौसले बुलंद हैं. शभमन गिल और रोहित शर्मा ने की पारी की शुरुआत की है.
पहली पारी में न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट विल यंग (Will Young) के रुप में गिरा. Will Young वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबी डब्लू हुए. विल यंग 23 रन बनाकर 57 के स्कोर पर आउट हुए.
वहीं 69 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. दूसरे विकेट के रुप में रविंद्र रचिन (Rachin Ravindra) को कुलदीप यादव ने 37 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया.
तीसरा विकेट केन विलियम्सन (Kane Williamson) का गिरा. विलियम्सन को कुलदीप यादव ने 11 रन के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड (C&B) किया. न्यूजीलैंड के 75 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे.
चौथे विकेट के लिए साझीदारी करते हुए टॉम लेथल और मिचेल ने मैच को संभालने की कोशिश की लेकिन 24वें ओवर में टॉम लेथन 14 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू हो गये
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट 110 रन के स्कोर पर गिरा. टॉम लेथल 14 रन को स्कोर पर आउट . रविंद्र जडेजा ने लिया विकेट .
कुलदीप यादव रविद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती के शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की टीम को संभल कर खेलने के लिए मजबूर कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम शुरु में ताबड़तोड़ चौके छक्के मारकर रन रेट को बढाने की कोशिश कर रही थी लेकिन विल यंग , रविंद्र सचिन , केन विल्यम्सन और टॉम लेथल के आउट होने के बाद टीम के रनों की रफ्तार कम हो हो गई.
न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट मो.शमी ने लिया. मो. शमी ने डार्ली मिशेल को आउट करके इस मैच में अपना पहला विकेट लिया.
विराट कोहली ने विमिशेल सैंटनर को रन आउट किया. सेंटनर 8 को स्कोर पर आउट हुए.