ICC Champions Trophy 2025 : बुधवार (19 फरवरी) से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच आज कराची में खेला गया लेकिन पहले मैच में ही पाकिस्तानी फैन्स का जोश ठंडा दिखा. मैच के दौरान कराची नेशनल स्टेडियम के ज्यादातर स्टैंड खाली दिखे. जबकि माना जा रहा था कि जितनी जद्दोजहद के बाद पाकिस्तान ने अपने देश में इस टूर्नामेंट के मैच आयोजित करवाने में सफलता पाई है, उसके बाद कम से कम पाकिस्तान के मैच में तो दर्शकों का हूजूम उमड़ जायेगा लेकिन टूर्नामेंट के पहले मैच में ही खाली स्टेडियम ने आयोजकों को चौंका दिया है.
मैच के दौरान स्टेडियम में कई स्टैंड पहली पारी में खाली रहे. पाकिस्तान में चैंपियन्स ट्रॉफी के आयोजन को लेकर सवाल भी उठे रहे थे लेकिन जैसे-तैसे पाकिस्तान में अब चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है.
ICC Champions Trophy 2025: 8 साल बाद फिर शुरु हुआ ये मुकाबला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉपी का आयोजन पिछले 8 साल से रुका हुआ था. मिनी वर्ल्ड कप माना जाने वाला ये टूर्नामेंट इस साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा. हर साल ये टूनामेंट आइसीसी का एक सदस्य देश करता है . इस बार इस टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान की थी लेकिन भारतीय खिलाडियों के सुरक्षा को देखते हुए ये मैच पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किए जा रहे हैं.
देखिये किस टीम का कब होगा मुकाबला ..
चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में 8 वनडे टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ग्रुप A में हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड ग्रुप B में शामिल हैं.
भारत इस चैंपियनशिप का पहला मैच कल यानी 20 फरवरी को बंगलादेश के साथ दुबई में खेलेगा. भारत -बंग्लादेश के बीच पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरु होगा.
इस साल चैंपियन्स ट्रॉफी में बारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर दुबई में होंगे. अगर भारत सेमी फायनल और फाइनल में पहुंचता है तो ये मैच भी दुबई में ही होंगे , अगर भारत सेमी फाइनल और फाइनल में नहीं पहुंचता है तो ये दोनों मैच इस्लामाबाद और लाहौर में खेले जायेंगे.