उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. CM योगी को पूरे देश में सुपर CM, मुख्यमंत्री NO 1 ऐसे कई नामों से बुलाया जाता है. ऐसे में जहाँ एक तरफ उनके चाहने वाले बहुत है, वहीं दूसरी तरफ अपराध के खिलाफ छेड़ी गई उनकी मुहीम के चलते उनके दुशमनों की कतार भी लम्बी होती जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री की जान को ख़तरा है. उन्हें तीन दिन में बम से उड़ा दिया जायेगा. इस तरह की धमकी उन्हें मिली है.
तीन दिन में मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में खलबली मच गई है. धमकी देने वाले शख्स का नाम शाहिद खान बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर भी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस के साथ-साथ साइबर और सर्विलांस टीमें भी लगी हुई हैं.
सुशांत गोल्फ सिटी के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, यूपी 112 के मुख्यालय में ऑपरेशन कमांडर के पद पर तैनात सुभाष कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया है, जिसमें शाहिद खान नाम के युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है. ऐसी गीदड़ भभकीयां CM योगी को कई बार मिल चुकी है. इससे पहले 11 दिसंबर, 2020 को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस सेवा डॉयल 112 के व्हाट्सअप पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इस धमकी भरे संदेश में आपत्तिजनक भाषा और गलियों का प्रयोग भी किया गया था. इससे पहले सीएम योगी को 22 नवंबर 2020 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. जिसके बाद साइबर सेल ने जांच की तो आरोपी आगरा का निकला. वो धमकी देने वाला एक नाबालिग था. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अब देखना होगा कि ये नया शख्स कौन है जिसे कानून का भी खौफ नहीं है. जो उल्टा मुख्यमंत्री को मरने के लिए पुलिस को ही धमकी दे रहा है. खैर घबराने की बात नहीं है. ये काम दिमागी रूप से विक्षिप्त लोगों का काम होता है.