Sunday, December 22, 2024

Samarth Chaudhry: 22 महीने बाद उतारी पगड़ी, सरयू में किया स्नान, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 200 सीट दिलाने की खाई नई कसम

बुधवार सुबह बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी Samarth Chaudhry अयोध्या पहुंचे और अपनी पगड़ी उतारी, अपना सिर मुंडवाया और सरयू नदी में स्नान किया. चौधरी ने कहा कि उनका संकल्प जनवरी में पूरा हो गया था जब नीतीश कुमार ने राजद-जद(यू)-कांग्रेस गठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होकर सीएम बन गए.
आपको बता दें. सम्राट चौधरी ने ये कसम खाई थी कि वह नीतीश कुमार के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने तक पगड़ी पहनने रहेंगे.

Samarth Chaudhry ने शेयर किया अपनी पगड़ी उतारने का वीडियो

अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सम्राट चौधरी ने दो पोस्ट शेयर कर पगड़ी उतारने की जानकारी लोगों के साथ साधा की. एक पोस्ट में सम्राट चौधरी ने लिखा, “भव भेषज रघुनाथ जसु,सुनहि जे नर अरू नारि. तिन्ह कर सकल मनोरथ सिद्ध करहि त्रिसिरारि।।“

वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा, “प्रभु श्रीराम के चरणों में सर्वस्व समर्पित! जय-जय श्री राम!”


28 जनवरी में पूरा हो गया था संकल्प-सम्राट चौधरी

अपनी पगड़ी पहनने रहने की कसम को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि, “हमारी प्रतिबद्धता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की थी. इसलिए इस प्रतिबद्धता के पूरा होने पर मैंने अपनी पगड़ी उतार दी है. मेरा संकल्प 28 जनवरी को पूरा हुआ, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया ब्लॉक से अलग होकर हमारे साथ आ गए और हमारे मुख्यमंत्री बन गए.” चौधरी ने कहा, “मैंने संकल्प लिया था कि जब तक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद से नहीं हट जाते, मैं अपनी पगड़ी नहीं उतारूंगा. उनके एनडीए में शामिल होने से मेरा संकल्प पूरा हो गया है.”
सरयू नदी में स्नान करने के बाद चौधरी ने हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि में पूजा-अर्चना की. अयोध्या दौरे पर चौधरी के साथ बिहार के कुछ मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी थे.

सम्राट चौधरी ने खाई नई कसम

महागठबंधन की सरकार गिराने और नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने के बाद सम्राट चौधरी ने अपना पगड़ी तो उतार दी लेकिन साथ ही एक और कसम खाते हुए कहा कि, आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में वो एनडीए को 200 सीटें दिलाने की कसम खाते हैं.

ये भी पढ़ें-Team India Grand Welcome : T20 WORLD CUP जीत आ रही भारतीय टीम का मुंबई में होगा भव्य स्वागत, मरीन ड्राईव पर विजय जूलूस की तैयारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news