पटना
अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ
बिहार में सुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि वो अपने काम के लिए किसी से पैसा नहीं लेते हैं, बल्कि उन्हें वो लोग मदद कर रहे हैं, जिनकी सरकार बनवाने में प्रशांक किशोर ने मदद की है. दरअसल कहीं कहीं से ये सवाल पूछा जा रहा है कि इतनी बड़ा यात्रा करने के लिए प्रशांत किशोर के पास पैसा कहां से आ रहा है? आज प्रशांत किशोर ने उन सवालों का जवाव दिया.
प्रशांत किशोर ने चनपटिया प्रखंड में आज पदयात्रा शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग भीड़ जुटाने के लिए किसी को पैसा नहीं दे रहे हैं,बल्कि हम समाज को बदलने के लिए एक व्यवस्था बना रहें हैं. मैं मंत्री, विधायक, ब्यूरोक्रेट या ठेकेदार नहीं हूँ. पांच राज्यों में मुख्यमंत्री मेरी रणनीति के तहत बनाए गए हैं ,मैंने आज तक उनसे फीस नहीं ली है. अब ले रहा हूं, ताकि बिहार के लिए एक नई वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा सके.
प्रशांत किशर लगातार जनता के बात एक ईमानदार राजनेता की छवि लेकर जा रहे हैं. अपनी राजनितिक पार्टी लांच करने से पहले प्रशांत किशोर जमीन पर ये टटोलने में लगे हैं कि अगर इमनदार नेता को रुप में वो जमीन पर उतरते हैं तो क्या जनता उन्हे स्वीकार करेगी?