दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व नेता और डीएपी के नेता गुलाम नबी आजाद की किताब का आज विमोचन था. गुलाम नबी आजाद की आत्मकथा “आजाद” के विमोचन पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और जनार्दन द्विवेदी पहुंचे थे. बुक लॉन्चिंग के दौरान कुछ और बड़े चेहरे भी शामिल हुए. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, फारुख अब्दुल्लाह, संजय सिंह, कनिमोझी, सुप्रिया सुले, प्रफुल पटेल, जयंत चौधरी और प्रियंका चौधरी प्रमुख हैं.
राहुल को अयोग्य ठहराना गलत
आत्मकथा ‘आजाद’ के विमोचन के बाद बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कई बड़े बयान दिए. कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए. सबसे बड़ा बयान तो उन्होंने ये दिया कि राहुल गांधी को अयोग्य ठहराना गलत था. गुलाम नबी आजाद ने बताया कि राहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार के दौरान जो अध्यादेश फाड़ा था वो गलत था.
राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़ कर गलत किया था
उन्होंने कहा कि हम लोग अध्यादेश लेकर आए थे. हमें मालूम था कि किसी न किसी वक्त हमारे खिलाफ ये इस्तेमाल होगा, क्योंकि कभी दूसरी पार्टी भी सत्ता में हो सकती है. उस समय राहुल गांधी ने उस अध्यादेश को फाड़ दिया था. उस समय कैबिनेट कमजोर थी इसलिए कुछ नहीं कर पाई. कांग्रेस पार्टी के पार्ट पर वो गलत था. तब की कैबिनेट को अपने फैसले पर कायम रहना चाहिए था लेकिन अब राहुल गांधी उसी कानून के जाल में फंस कर अपनी सदस्यता गंवा चुके हैं. इस बात को उन्होंने शेर के माध्यम से सुनाया और कहा – खुद किए तुमने अपने दीवारों में सुराख, अब कोई झांक रहा है तो शोर कैसा.
सही की सराहना की गलत का विरोध
गुलाम नबी आजाद ने साफ कहा कि राहुल गांधी का disqualification गलत है. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ी है लेकिन मेरी ऑब्जेक्टिविटी नहीं गई है. कांग्रेस ने अच्छे काम किये हैं मैंने उसकी सराहना की है, जो गलत किया है उसका विरोध किया है.
कांग्रेस बहुत कमजोर हो गई है
उन्होंने कहा कि 1992 में मैं स्वतंत्र रूप से चुनाव जीत कर कांग्रेस पार्टी में आया था. अब कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि वो नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है. इसके लिए कांग्रेस को स्थाई अध्यक्ष चाहिए. कांग्रेस में ब्लॉक लेवल,और वर्किंग कमेटी के इलेक्शन होने चाहिए.
कांग्रेस में वापस नहीं जाउंगा
गुलाम नबी आजाद ने बहुत ही चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की वजह से वो कांग्रेस में नहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि अगर सोनिया गांधी उन्हें दुबारा बुलाएंगी तो वो कांग्रेस में जाएंगे तो उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के हाथ में अब कुछ भी नहीं है. तो फिर उनसे पूछा गया कि अगर खुद राहुल गांधी बुलाएंगे तो जाएंगे क्या. इस बात के जवाब में उन्होंने कहा कि अब काफी देर हो चुकी है.
बीजेपी और मोदी से कोई परेशानी नहीं
गुलाम नबी आजाद से जब जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर ये पूछा गया कि क्या उनके लिए बीजेपी और मोदी अछूत हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि आज के दौर में कोई भी अछूत नहीं है.