संवाददाता, अभिषेक कुमार, वैशाली : महैया मालपुर गांव से पुलिस ने एक नवविवाहिता की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है.नवविवाहिता के मायके वालों ने पति पर दहेज प्रताड़ना Dowry Harassment में फोर व्हीलर कार नही देने पर हत्या कर देने का आरोप लगाया.शव कमरे में बंद था और पति फरार हो गया. युवती को शव बेड की नीचे अर्धनग्न हालत मिला.युवती की 7 महीने पहले शादी हुई थी और शादी के बाद महिला 4 महीने की गर्भवती थी.
Dowry Harassment में हत्या के बाद भागा पति
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. नवविवाहिता के मायके वालों द्वारा पति पर दहेज में फोर व्हीलर कार नहीं देने पर हत्या कर देने का आरोप लगाया जा रहा है.मृतका पातेपुर थाना के महैया मालपुर निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री जूली कुमारी बताई गई हैं.जिसकी शादी इसी साल के मई महीने में मुजफ्फरपुर जिले के छपन गांव के रहने वाले लकड़ी कारोबारी राजकुमार साह के साथ हुई थी.21 नवंबर को जूली अपने पति राजकुमार के साथ अपने घर आई थी. तब से वह अपने घर पर ही रह रही थी लेकिन मायके में ही उसके पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और भाग गया.
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
घटना की सूचना तत्काल पातेपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पहले मामले का प्रारंभिक जांच पड़ताल किया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.इस विषय में पातेपुर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण ने बताया कि घर से ही एक महिला का शव बरामद किया गया है. पहली नज़र में हत्या गला दबाकर की गई लग रही है.कमरे में पति-पत्नी दोनों सोने गए थे. पति फरार बताया जा रहा है .घर वालों ने हत्या की आशंका पति पर जताई है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.