Thursday, April 17, 2025

AAP और BJP को झटका! करावल नगर और गांधी नगर से सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, देवेंद्र यादव ने किया स्वागत

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  देवेंद्र यादव ने मंगलवार (14 अप्रैल) को करावल नगर और गांधी नगर विधानसभा क्षेत्रों के आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. राजीव भवन स्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में  यादव ने सभी नए साथियों को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.

कांग्रेस में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से सतीश डेढ़ा (पूर्व सलाहकार, ओबीसी आयोग), श्मोहित डेढ़ा (बीजेपी डूसू प्रभारी, करावल नगर),  यश सिंह (आम आदमी पार्टी यूथ विंग के आयोजन सचिव, करावल नगर),  सुभाष खरोलिया,  राजा, रोहित शर्मा,  रोव,  हाफिज अंसारी,  सलीम फरीदी,  पूनम अरोड़ा,  मनोज तंवर, राजेश मिश्रा, मुन्नी बाजी, रेखा झा,  किरण कश्यप, सुभाष गौर और एसरिल कुरैशी समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

कमल अरोड़ा ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
इस अवसर पर करावल नगर जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता डॉ. पी.के. मिश्रा और  लक्ष्मण रावत के नेतृत्व में कांग्रेस से जुड़े. वहीं गांधी नगर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक उम्मीदवार कमल अरोड़ा ने भी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को कांग्रेस में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

'कांग्रेस वादों को निभाने वाली पार्टी है'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  देवेंद्र यादव ने कहा कि आज लोग कांग्रेस की विकासपरक नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वादों को निभाने वाली पार्टी है, जबकि आम आदमी पार्टी ने जनता से केवल झूठे वादे किए और धोखा दिया. यादव ने दावा किया कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के और भी कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस में शामिल होंगे, क्योंकि अब जनता का इन दोनों दलों से मोहभंग हो चुका है.

'आम आदमी पार्टी और बीजेपी से जनता हो चुके हैं निराश'
यादव ने कहा कि कांग्रेस में शामिल हुए नए साथियों को पार्टी में उचित जिम्मेदारियां दी जाएंगी और कांग्रेस के दरवाजे उन सभी के लिए खुले हैं, जो जनता के हक और संविधान की रक्षा के लिए सच्चे दिल से काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी, दोनों से निराश हो चुके हैं और एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news