किसान आज फिर दिल्ली में जमा हुए हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार संयुक्त किसान मोर्चे ने किसान महापंचायत का आयोजन किया है. इसमें शामिल होने किसान बड़ी तादाद में दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसानों का ये मोर्चा अपनी अन्य मांगो के साथ-साथ बेरोज़गारी के खिलाफ भी है. खबर है कि किसानों की भारी तादात को देखते हुए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाजीपुर में प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में लिया। किसान बेरोजगारी के खिलाफ आज प्रदर्शन कर रहे हैं। pic.twitter.com/d25grb0LsD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
किसानों के दिल्ली कूच की वजह से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां के पास ग़ाज़ियाबाद से दिल्ली की तरफ कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा है.
#WATCH दिल्ली: बेरोजगारी के खिलाफ जंतर मंतर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। पुलिस बल सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। pic.twitter.com/lzvGavJclW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
आपको बता दें संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक ने 22 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का ऐलान किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए है. महापंचायत के आयोजन के चलते टिकरी बॉर्डर, प्रमुख मार्गों, रेल की पटरियों और मेट्रो स्टेशनों पर स्थानीय पुलिस और बाहरी बल की पर्याप्त तैनाती की गयी है साथ ही बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी गई है. नतीजा ये है कि दिल्ली की रफ्तार धीमी हो गई है.
जानकारी के मुताबिक यह एक दिन का कार्यक्रम है, जिसे किसान शांतिपूर्ण व अनुशासन के आयोजित करने की बात कर रहे हैं. जंतर मंतर पर यह पंचायत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. इस पंचायत के समापन के बाद महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
संयुक्त किसान मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनके कार्यक्रम में व्यवधान डालने का प्रयास करेगी तो उसके परिणाम के लिए स्वयं सरकार ही जिम्मेदार होगी.
संयुक्त किसान मोर्चा की प्रमुख मांगें:-
1- लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ मिले
2- लखीमपुर मामले में जेलों में बंद किसानों की रिहाई व नरसंहार के मुख्य दोषी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की जाए.
3- स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार MSP की गारंटी का कानून बनाया जाए
4- देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाए.
5- बिजली बिल 2022 रद्द किया जाए.
6- गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरन्त किया जाए.
7- किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाए