Thursday, November 21, 2024

Jabalpur PM Road Show : पीएम मोदी के रोडशो में उमड़ा जनसैलाब, भीड़ इतनी की टूटा मंच..

जबलपुर : Jabalpur PM Road Show  देश लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. पहले चरण के मतदान के लिए एक पखवाड़े से भी कम का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी कE शीर्ष नेतृत्व 400 पार के नारे को अमली जामा पहने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं और रैलिया कर रहा है. पार्टी के अन्य नेताओं से आगे पीएम मोदी खुद लोकसभा चुनाव की कमान लेकर आगे चल रहे हैं और लगातार रैलियां, जनसभा और रोड शो कर रहे हैं.आज बिहार के जमुई में अपने सहयोगी के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद शाम को पीएम मोदी मध्यप्रदेश से जबलपुर पहुंचे.जबलपुर में पीएम मोदी के रोड शो  को  देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.पीएम मोदी खुली जीप में चले और सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में लोग एक झलक पाने के लिए खड़े दिखाई दिये.

Jabalpur PM Road Show के दौरान लगे जय श्रीराम के नारे 

रोड शो के दौरान दोनों तरफ से जय श्री राम के नारे सुनाई दिये .  पीएम के रोड शो के लिए  भगत सिंह चौक से लेकर आदिशंकराचार्य रोड तक जगह जगह पर सड़क के किनारे मंच बनाये गये हैं लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गोरखपुर क्षेत्र में दो मंच के टूट जाने की भी खबर है. लोग मंच पर चढ़ कर पीएम को देखनाचाहते थे लेकिन भार ज्यादा हो जाने के कारणमंच टूट गया. अचानक मंच के टूट जाने से ड्यूटी पर तैनात कई पुलिस कर्मियों के साथ साथ कुछ आम लोगो के भी  घायल हो जाने की सूचना है.हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

पीएम मोदी के पोस्टर बैनर के साथ सड़क किनारे लोगों को हूजूम       

गोरखपुर के कटंगा चौराहे से पीएम का रोड शो शुरु हुआ जो छोटी लाइन तक करीब 1 किलोमीटर से ज्यादा चला.  लोग सडक किनारे पीएम मोदी के नाम का  पोस्टर लेकर नार लगाते हुए दिखाई दिये. रोड शो के दौरान पीएम मोदी के जीप पर सीएम मोहन यादव भी सवार नजर आये. पीएम दी ने अपने हाथ में कमल का कटआउट रखा था जो दूर से ही नजर आ रहा था. पीएम की जीप पर जबलपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष दूबे भी नजर आये . भीड़ ने पीएम के रोड शो पर फूलों की बारिश की.

 रोड शो के दौरान जय श्री राम के नारे की गूंज

पीएम मोदी के रोड शो में तकरीबन एक किलोमीटर तक सड़के के किनारे लोगों का भारी हूजूम दिखाई दिया और लोग जय श्रीराम के नारे लगाते दिखाई दिये. दरअसल अय़ोध्या में श्रीराम की प्रतीमा की प्राण प्रतिष्ठा के समय जिस तरह से घर घर जाकर पीले चावल बांटे गये थे और लोगो को निमंत्रण दिया गया था,लोग पीएम मोदी के रोडज शो को उसी से जोड़कर देखते नजर आये. पूरी सड़क और आस पास की बिल्डिंग्स को रंग बिरंगी रौशन से सजाया गया था.

जबलपुर रोड़ शो से पीएम ने साधा महाकौशल !

दरअसल जबलपुर में पीएम मोदी के रोड शो को महाकौशल के 6 सीटों के हिसाब से बेहद अहम मान जा रहा है. मध्यप्रदेश में लोकसभा के 29 सीटें हैं और जबलपुर महाकौशल के क्षेत्र मे आता है, जहां से 4 लोकसभा सीटें हैं जो काफी महत्वपूर्ण हैं.जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छंदवाड़ा. मंडला, बालाघाट , छिंदवाड़ा आदिवासी बहुल इलाके हैं .माना जाता है कि इस क्षेत्र में जनता के बीच जाकर पीएम ने देशभर के आदिवासियों के बीच एक संदेश प्रेषित करने का काम किया है. देशभर मैं आदिवासी बहुल इलाके में 47 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें सबसे अधिक सीटें मध्य प्रदेश में हैं. मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में सबसे ज्यादा 6 सीटें है, जहां आदिवासी जनजाति का महत्व है.

ऐसे में पीएम मोदी के इस रोड शो से बीजेपी ने एक बड़े वर्ग को साधने की कोशिश की है.जबलपुर में बीजेपी उम्मीदवार आशीष दूबे की टक्कर कांग्रेस के दिनेश यादव से है. खास बात ये है कि पिछली बार इस सीट से बीजेपी के राकेश सिंह ने चुनाव जीता था लेकिन इस बार पार्टी ने यहां से उम्मीदवार बदल दिया है. पीएम मोदी के इस रोड शो का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि जबलपुर का महत्व महाकौशल के क्षेत्र से लेकर विंध्य तक माना जाता है.

 मध्य प्रदेश में चार चरणों में होंगे मतदान, जबलपुर में 19 अप्रैल को मतदान 

मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं जिसपर चार चरणों में चुनाव होने हैं.जबलपुर में पहले चरण में मतदान होना है. 2024 के लोकसभा चुनाव मे पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news