नोयडा(NOIDA)
प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया.ED ने बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए नोयडा सेक्टर 18 में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के होटल प्रोजेक्ट के लिए लिये गये 1, 40,000 स्वायर फीट जमीन जब्त कर लिया है.जो कुल संपत्ति का लगभग 40 प्रतिशत हैं. इस संपत्ति का मार्केट प्राइस लगभग 65.32 करोड़ है.
बेनामी संपत्ति के लेकर प्रवर्तन निदेशालय की यूनिटेक ग्रुप के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई है. बेनामी संपत्ति के मामले में ईडी अब तक यूनिटेक ग्रुप की 1132.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक यूनिटेक ग्रुप ने 2007-2008 में बेनामी संपत्ति को विदेशी कंपनी में निवेश किया था. उस साल Unitech Group ने विदेशी कंपनी में 8 मिलियन डालर निवेश किया था. इसी बीच नोएडा के सबसे महंगे इलाके में गार्डन गैलेरिया के नाम से मॉल (Garden Galleria Mall) बनवाया .प्रवर्तन निदेशायल की जांच में अब तक 6500 करोड़ के लेनदेन के सबूत मिल चुके है. ईडी के अधिकारी बाकी सबूतों को खंगालने में लगे हैं.