Sunday, February 23, 2025

MP में Congress कैसे कराएगी जातिगत जनगणना, क्या होगा फायदा ?

सागर (मध्यप्रदेश) : कांग्रेस Congress ने मध्यप्रदेश में बड़ा दांव चला है.कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने चुनाव प्रचार के दौरान ऐलान किया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस Congress की सरकार बनती है तो राज्य में जातिगत जनगणना करायी जायेगी. बिहार में भी नीतीश कुमार ने जब से जातिगत जनगणना की बात की है तब से बिहार में नीतीश कुमार का पलड़ा भारी नजर आता है. कांग्रेस Congress ने मध्यप्रदेश में भी यही दांव चला है. इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को देखते हुए पिछले 10 साल से सत्ता से दूर रही कांग्रेस पूरी दमखम के साथ इस बार चुनाव मैदान में है और सत्ता में वापसी के लिए हर दांव चलने के लिए तैयार है.

Congress – मध्यप्रदेश में भाजपा की ILLEGAL सरकार

सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि इस समय प्रदेश में जो सरकार है वो  लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई कांग्रेस सरकार को हटा तक जोड़ तोड़ कर बनाई गई सरकार है. अगर मध्यप्रदेश में बीजेपी ने जोड़ तोड़ नहीं की होती तो यहां के मुख्यमंत्री  कमलनाथ होते. जिस समय खरगे ये बात कही कमलनाथ वहीं मंच पर मौजूद थे.

Mallikarjun Kharge ने किये बड़े ऐलान

सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने जाति आधारित जणगणना के साथ साथ कई और वादे किये. जातिगत जणगणना की बात करते हुए खरगे ने कहा कि जातिगत जनगणना से ये पता चल सकेगा कि किस जाति के लोगों की संख्या कितनी है, राज्य में कितने पिछड़े लोग हैं, किसके पास जमीन है या नहीं है. कितने लोग शिक्षित हैं,कितने नहीं है,इन सबका आंकड़ा बाहर आयेगा.ये केवल जातिगत जनगणना नहीं बल्कि राज्य के हालात की समग्र जनगणना होगी.कांग्रेस अध्यक्ष  खरगे ने कहा कि अगर इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो प्रदेश में संत रविदास जी के नाम से यूनिवर्सिटी खोला जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news