पटना मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव भले ही गिर गया हो लेकिन विपक्षी नेताओं (Nitish Kumar )के हौंसले बुलंद हैं. विपक्षी पार्टी के नेताओं का मानना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (loksabha election 2024) में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जायेगा. लोकसभा में अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए जिस तरह से पीएम मोदी ने विपक्षी I.N.D.I.A एलायंस पर हमला किया उसपर अब विपक्षी नेताओं प्रतिक्रिया आ रही है.विपक्षी एकता के अगुआ रहे बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar )ने पीएम मोदी पर जम कर हमला किया है.
#WATCH काम नहीं हो रहा है, जहां घटनाएं हुईं उन जगहों पर कोई बयान नहीं…सदन चल रहा है और आप बाहर घूम रहे हैं। क्या पहले ऐसा होता था?.. अब चीजों का सिर्फ एक ही पक्ष दिखाया जाता है… बाकी लोग जो कहते हैं वो सामने नहीं आता… अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है और वो ऐसा कर रहे हैं:… pic.twitter.com/U1T3qHH3t7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2023
सदन चलता रहता है और पीएम बाहर घूमते रहते हैं- Nitish Kumar
पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी विपक्षी एकता से परेशान है इसलिए इस तरह की बातें कर रही है. पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि एक तरफ सदन चलता रहता है और दूसरी तरफ पीएम बाहर घूमते रहते हैं.
बीजेपी के डर से कई दल हमारे साथ नहीं – Nitish Kumar
नीतीश कुमार ने दावा किया है कि बीजेपी के डर से कुछ पार्टी विपक्षी एलांयस में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन चुनाव जैसे जैसे नजदीक आयेगा कई औऱ पार्टियां हमारे साथ आ जायेगी.नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर अटैक करते हुए कहा कि यहां केवल चुनाव प्रचार हो रहा है. कोई काम नहीं हो रहा है. 2024 का चुनाव होने दीजिये, देखियेगा बीजेपी गायब हो जायेगी.
विपक्षी एलांयस के नये नामकरण से नाराज Nitish Kumar
सीएम नीतीश कुमार ने ये बयान तब दिया है जब बीजेपी ने विपक्ष के गठबंधन INDIA एलायंस को घमंडिया गठबंघन के नाम से संबोधित करना शुरु कर दिया है. पीएम मोदी के साथ साथ पूरी बीजेपी अब विपक्षी गठबंधन को एक घमंडिया (Arrogant) गठबंधन कह कर बुला रही है. अपने नये कुनबे के नामकरण से नाराज नीतीश कुमार ने दावा किया कि जिसतरह से उन्होंने देश भर की विपक्षी पार्टियों के एक साथ किया उस तरह से 2024 में ये विपक्षी दल एक साथ मिलकर बीजेपी के सत्ता से बेदखल कर देगी