Sunday, March 16, 2025

जॉन अब्राहम की फिल्म “द डिप्लोमैट” ने की पहले दिन कितने करोड़ की कमाई

होली के मौके पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म का बज ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों में देखने को मिल रहा था। फिल्म में उनके किरदार को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। पहली बार अभिनेता किसी डिप्लोमैट के रोल में नजर आ रहे हैं। कई सारे फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से इसे अच्छे रिव्यूज मिले हैं। आइए देखें बॉक्स ऑफिस पर ये कितना दम दिखा पाई है।

जॉन के किरदार की हुई तारीफ
'द डिप्लोमैट' में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर द्वारा किया गया है वहीं कहानी के लेखक हैं रितेश शाह। फिल्म में जॉन के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी फिल्म से जुड़े पोस्ट पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता नहीं दिख रहा है। कमाई की बात करें तो पहले दिन 'द डिप्लोमैट' ने काफी धीमी शुरुआत ली है।

इतने करोड़ से खोला खाता
होली पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 4 करोड़ का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा रखने वाली खबर के मुताबिक, मूवी की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 20.45% थी। हालांकि ये ताजा आंकड़े हैं जिनमें आने वाले समय मे बदलाव देखे जा सकते हैं। अब देखना है कि जॉन की फिल्म वीकेंड का फायदा उठाते हुए कमाई के ग्राफ को ऊपर ले जा पाती है या नहीं।

सच्ची घटनाओं पर आधारित है कहानी
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कहानी रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है, जिसमें भारतीय डिप्लोमैट जितेंद्र पाल सिंह (जेपी सिंह) की कहानी को दिखाया गया है। शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। जॉन अब्राहम की आखिरी फिल्म ‘वेदा’ की बात करें तो इसका ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ‘द डिप्लोमैट’ से ज्यादा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इसने अपने पहले दिन पर 6.75 करोड़ की कमाई की थी। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news