Salman Khan home Firing Case मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने वाले दोनो आरोपी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में हैं. दोनों आरोपियों सागर पाल और विकी गुप्ता को क्राइम ब्रांत ने सोमवार देर रात गुजरात के भुज से धर दबोचा. इन दोनों को मंगलवार को मुंबई लाया गया जहां उससे क्राइम ब्रांच मे पूछताछ हो रही है.
Salman Khan Home Firing Case के आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस ?
सलमान खान के घर फायरिंग के बाहर फायरिंग को मुबई पुलिस ने भी बेहद गंभारता से लिया औऱ केवल 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों तक पहुंच गये. आइये आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनो आरोपी एक दम से पकड़े गये, जबकि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान और उनके घर पर हमले की साजिश पिछले करीब एक महीने से चल रही थी.
सलमान के गुनाहगारों की कौन सी गलती उनपर पड़ी भारी ?
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमला करने वाले दोनों हमलावरों ने बड़ी सफाई से सुबह के 4.30 चार बजे हमला किया ताकि किसी की नजर उनपर न पड़े. एक हद तक वो अपने मनसूबों में सफल भी हो गये. फायरिंग करने के बाद मुंबई जैसे शहर की कड़ी सुरक्षा के बावजूद वे दोनों शहर से बाहर निकलने और गुजरात पहुंचने में कामयाब हो गये. लेकिन कहते हैं ना कि गुनाहगार चाहे कितना भी शातिर हो कोई ना कोई गलती जरूर करता है. इन दोनों ने भी वैसी ही गलती की.
मोबाइल ट्रैकिंग के जरिये आरोपियों तक पहुंची पुलिस
सलमान खान के घर फायरिंग मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारी के मुताबिक घटना के बाद दोनों आरोपियों के फोन उनतक पहुंचने में सबसे बड़े सहायक बने. पुलिस के लिए आरोपियों के फोन ने रास्ता बनाया . शुरु से ही जांच टीम ने दोनों आरोपियों के फोन का लोकेशन ट्रैक लिया और फिर फोन ट्रैकिंग के जरिये दोनों की लोकेशन गुजरात के कच्छ में दिखी. जैसे ही आरोपियो के फोन लोकेशन का पता चला, मुंबई पुलिस की टीम तुंरत कच्छ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को धर दबोचा.
Salman Khan Home Firing Case आरोपियों ने नदी में फेंके हथियार
मुंबई पुलिस के साथ अभियान में शामिल गुजारत भुज के एसपी महेंद्र बगारिया के मुताबिक दोनों आरोपियो को सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के लिए हथियार 13 अप्रैल को ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने बांद्रा में दिया था. दोनों आरोपी पनवेल में सलमान खान के फार्म हाउस के पास ही रह रहे थे. दोनों ने सलमान के घर की 4 बार रेकी की थी और जो हथियार मिले उससे 14 अप्रैल की सुबह घटना को अंजाम दे दिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हथियार उन्होंने नदी में फेंक दिया.
आरोपी हमलावरों का हरियाणा-बिहार कनेक्शन
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के दोनों आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी सागर पाल ने हरियाणा में 2 साल तक काम किया और इसी दौरान लारेंस बिस्नोई गैंग के संपर्क में आया. विक्की गुप्ता भी हरियाणा में काम कर चुका है और काम के दौरान ही वो भी लारेंस बिस्नोई गैंग के संपर्क में आया था. दोनों 28 फरवरी को मुंबई पहुंचे और फिर सलमान खान के घर के आस पास रेकी करने लगे. इन दोनों ने होटल ताज लैंड्स की भी रेकी की थी.
होली मनाने के बाद हमला करने की बनी योजना
दोनों आरोपी 28 फरवरी को मुंबई तो पहुंच गये लेकिन तुरंत हमले को अंजाम नहीं दिया. मुंबई में कुछ दिनों तक यहां वहां रहने और रेकी करने के बाद 10 मार्च को पनवेल के हरिगांव में एक फ्लैंट किराये पर लिया, जिसके रेंट एग्रीमेंट में दोनो ने अपना मूल आधार कार्ड ही दिया. 2 अप्रैल को 24 हजार में सेकेंडहैंड मोटरसाइकिल खरीदी, फिर 29 फरवरी से 1 मार्च तक दोनों ने बांद्रा में सलमान खान के घर के आसपास रेकी की. 25 मार्च को दोनों मुंबई से होली मनाने बिहार के चंपारण मे अपने गांव नरकटिया तहसील के मसही गांव पहुंचे,होली मनाई और फिर पहली अप्रैल को वापस मुंबई पहुंच गये. दोनों को उनके फोन पर किसी भारतीय नंबर से निर्देश मिल रहे थे.दोनो ने निर्देश के मुताबिक घटना को अंजाम दिया.