Friday, February 7, 2025

Ujjain में कैसे पहुंचा शिकारी Anaconda, शिकारी अजगर को देख क्यों होश उड़ गए गांववालों के ?

उज्जैन (UJJAIN)  मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से हाल बेहाल है. इस बीच उज्जैन Ujjain के महिदपुर से एक खबर सामने आई है . उज्जैन Ujjain के पास ही महिदपुर में एक 11 फिट का अजगर सांप मिला है.

Ujjain में 50 किलो वजनी अजगर

गांव में अचानक इतना बड़ा सांप देखकर लोगों के हाथ पांव फूल गये. आनन फानन में वन विभाग को खबर दी गई.  वन विभाग के चार लोगों ने मिलकर अजगर को पकड़ा और उसे गांव से लेकर गये. अब सोशल मीडिया पर इस अजगर के रेस्क्यू की खबर वायरल है. अजगर इतन बड़ा और विशाल था कि उसे चार लोगों ने मिलकर उठाया . 11 फिट लंबे अजगर का वजह 50 किलो बताया जा रहा है.

MAHIDPUR PYTHON
MAHIDPUR PYTHON

सर्पमित्रों के लिए भी सांप बना अजूबा

11 फिट का अजगर सर्पमित्रों के लिए भी अजूबा बन गया. सर्पमित्रों ने कहा कि उन्हों ने भई इसतना विशाल सांप अभी तक नहीं देखा था. ये अजगर महिदपुर के बड़खेड़ा बुजुर्ग में एक झाडी के बाहर पाया गया. गांव वालों ने उस एक सामान्य सांप समझकर सर्वमित्रों के पकड़न के लिए बुलाया लेकिन सर्पमित्र भी तब दंग रह गये जब उन्होंने देखा कि ये कोई सामान्य सांप नहीं बल्कि अजगर था.

UJJAIN SNAKE MAHIDPUR
UJJAIN SNAKE MAHIDPUR

मुश्किल से पकड़ा गया अजगर

लोगों ने सांप को देखा तो उनके हाथ पांव फूल गये. सर्पमित्र बुयाये गये, लेकिन उनके लिए भी इस सांप को पकड़ना आसान नहीं था. मुश्किल से सर्पमित्रों ने अजगर को पकड़ा ऐर बोरे मे भरा . 50 किलो वजन के इस अजगर को बोरे मे भरकर महीदपुर के गंगावाड़ी नर्सरी मे लाया गया. फिर उसे सुबह उज्जैन के वन विभाग को सैंप दिया गया. वन विभाग ने अजगर को सिवनी के अभ्यारण्य में छोड़ दिया.

नर्सरी में लोगों ने अजगर को पानी पिलाया

अजहर को सोमवार-मंगलवार की रात को पकड़ा गया थे लेकिन मामल अब सामने आया है . लोगों के लिए इतना विशाल अजगर एक अजूबा बन गया. इसे देखने लोग दूर दूर से आने लगे. लोगों ने नर्सरी में अजगर को पानी भी पिलाया. सर्प मित्रों ने अजगर को थोड़े समय के लिए सामान्य रुप से रखा, आक्सीजन लेवल सही होन के बाद उसे सिवनी अभ्यारणय में छोड़ा गया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news