Wednesday, October 16, 2024

धमकी, घर पर फायरिंग और अब जिगरी दोस्त का कत्ल, सलमान खान के आसपास लॉरेंस बिश्नोई ने कैसे बुना है जाल

Salman Khan :  राजस्थान के काला हिरन केस के मामले में सजा काट चुके सलमान खान को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के जान का दुश्मन बना हुआ है. हालांकि लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है लेकिन समय समय पर वो इस बात की याद दिलाता रहता है कि उसने सलमान खान को जान से मारने की कमस खाई है. लॉरेंस बिश्नोई ने पहले भी कहा है कि  उसके जीवन का मकसद सलमान खान को जान से मारना है.

Salman Khan का 6 साल से लारेंस बिश्नोई कर रहा है पीछा

जेल में बाद लारेंस बिश्नोई पिछले 6 साल से सलमान खान को डराने धमकाने की कोशिश कर रहा है. यहां तक कि कई बार कथित तौर से जानलेवा हमला भी करवा चुका है. लारेंस बिश्नोई ने 2018 में ही ऐलान किया था कि वो सलमान खान से काले हिरण के शिकार का बदला लेकर रहेगा और हिरण की जान के बदले सलमान खान को अपनी जान देनी होगी. कथित तौर पर जेल में बैठे बैठे वो सलमान खान पर कई बार हमला करवा चुका है. हाल ही में एक महिला ने उनके पिता सलीम खान को धमकी दी थी.इससे पहले इसी साल सललान खान के घऱ  गैलेक्सी अपार्टमेंट पर तीन लोगों ने फायरिंग की थी. उससे भी पहले सलमान खान के फॉर्म हाउस तक पर लॉरेंस के लोग पहुंच चुके हैं.  पिछले 6 साल से लारेंस बिश्नोई के लोग लगातार किसी ना किसी तरह से सलमान खान के आसप पास अपनी मौजूदगी जताते रहते हैं.

सलमान खान के जिगरी बाबा सिद्दकी की हत्या के मायने   

अब तक सलमान खान को लगातार टारगेट बना रहे लारेंस बिश्नोई गैंग ने इस बार उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दकी को निशाना बनाया है.  मुंबई के बांद्रा में जिन एमसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है वो वो सलमान खान के सबसे जिगरी दोस्त माने जाते थे.अपने दोस्त की हत्या के बाद से सलमान खान बेहद टूटे हुए नजर आ रहे हैं. सलमान और उनका परिवार बाब सिद्दीकी के घर पर मौजूद है, और उन्हें ढ़ाढ़स बंधा रहा है.

क्यों लारेंस बिश्नोई बार बार सलमान खान को डराने की कोशिश कर रहा है ?

अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर लारेंस बिश्नोई बार बार सलमान खान से जुड़े किसी हमले की जिम्मेदारी कथित तौर पर खुले आम क्यों ले लेता है. इस हमले की जिम्मेदारी भी कथित तौर पर लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.

अब सवाल ये है कि क्या वाकई में बाबा सिद्दक्की को सलमान खान से दोस्ती के कारण मारा गया? क्या लारेंस बिश्नोई गैंग ने ही हत्या करवाई या यहां कोई आपसी रंजिश का भी एंगल हो सकता है?

पुलिस फिलहाल इन एंगल्स पर भी विचार कर रही है लेकिन अब तक जो भी लोग पकड़े गये हैं और मामले में चौथे व्यक्ति की पहचान की गई है, वो सब किसी ना किसी तरह से लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. फिर लारेंस के गैंग ने खुलकर कथित तौर पर सोशल  मीडिया पर पोस्ट करके जिम्मेदारी भी ली है.

ऐसे में माना जा रहा है कि लारेंस बिश्नोई जिसे सलमान खान के मामले में नाम आने से पहले कोई जानता भी नहीं था, उसे अब हार्डकोर क्रिमिनल और बड़े गैंगस्टर के रुप में लोग जानने लगे हैं. वो सीधा दाउद से टक्कर ले रहा है. सलमान खान से जुड़े लोगों को नुकसान पहुंचा कर वो खुद को अपराध जगत का बेताज बादशाह बताने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़े :- बहराइच में तनाव के बीच इंटरनेट बंद, दो समुदाय के बीच झड़प के बाद इलाके में पीएसी तैनात

सलमान की सुरक्षा के लिए परिवार ने उठाया कदम  

अब तक सलमान खान के आस पास औ कभी सीधे सलमान पर हमला करने की कोशिश की गई लेकिन अब तक कोई हमला कामयाब नीहं था, अब सलमान को छोड़कर लारेंस गैंग ने सलमान के करीबी  को निशाना बनाया  है, जो सलमान खान के लिए बेहद तकलीफदेह है. सलमान खान के पास Y+ सुरक्षा है, इसके बावजूद सलमान खान का परिवार बेहद सहमा हुआ है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से परिवार ने फिलहााल ये फैसला किया है कि सलमान खान से अभी उनके कोई करीबी ना मिले.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news