Hotel Harmony-Inn Raid : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बीजेपी नेता के होटल में चल रहे बड़े कसीनो का पर्दाफाश हुआ है. इस होटल में विदेशों से ली गई मॉडल्स सेवाएं दे रही थीं. जानकारी के मुताबिक इस होटल में 100 से ज्यादा टेबल लगाकर विदेशों से बुलाई गई मॉडल्स के जरिये लाखों के वारे न्यारे किये जा रहे थे.
Hotel Harmony-Inn Raid
मेरठ के होटल में एएसपी सिटी विपीन ताड़ा के नेतृत्व नें छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ के कॉइन बरामद किये गए हैं. इस मामले मे मेरठ पुलिस ने भाजपा नेता नवीन अरोड़ा और 6 युवतियों के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सभी भाजपा के रसूख रखने वाले माने जा रहे हैं. खुद नवीन अरोड़ा महानगर भाजपा में कोषाध्यक्ष रह चुके हैं.
मेरठ पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर होटल हारमनी-इन पर छापा मारा था. एएसपी विपिन ताड़ा को खबर मिली थी कि इस होटल में अवैध तरीके से कसीनों चलाया जा जा रहा है, वहीं विदेशी मॉडल्स की भी यहां सेवाएं ली जा रही है. जानकारी मिली थी कि इस होटल में दिल्ली मुंबई से लोग सट्टेबाजी के लिए आते हैं.इस होटल क कसीनों में एंट्री के लिए फीस एक लाख रुपये रखी गई थी.
खुफिया जानकारी के बाद एसएसपी विपिन ताड़ा ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस टीम में सर्किल ऑफिसर ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के इलेाके के कुछ लोकल पुलिस अफसरों को भी शामिल किया गया था.