Monday, March 10, 2025

‘सिकंदर’ में होली और ईद का जश्न, ‘बम बम भोले’ का टीजर हुआ जारी

Bum Bum Bhole : सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट काफी करीब है, जिसकी वजह से यह फिल्म इन दिनों खूब चर्चा में है. इस फिल्म के गाने एक के बाद एक रिलीज हो रहे हैं. हाल ही में आया गाना ‘जोहरा जबीं’ दर्शकों को खूब पसंद आया था.अब ‘सिकंदर’ का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ भी रिलीज के लिए तैयार है.

Bum Bum Bhole के टीजर में पूरे स्वैग में दिखे  सलमान खान 
हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इस गाने का टीजर जारी किया. इस गाने की पहली झलक होली के रंगों से सराबोर है. टीजर में होली की मस्ती, रंगों की फुहार और सलमान खान का धांसू अंदाज देखने को मिला है. ‘बम बम भोले’ में सलमान पूरे स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं, जिसे देखकर लगता है कि इस होली उनका यह गाना हर जगह छा जाएगा.

गाने में दिखेगा रैप का तड़का
‘बम बम भोले’ में शानदार रैप का जलवा देखने को मिलेगा है, जिसकी छोटी सी झलक टीजर में देखने को मिली है. इसे शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा और पेश किया है. किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) ने गाने में जोश और ताजगी भरने की पूरी कोशिश की है. गाने में सलमान खान अपने दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

होली का जश्न मनाते नजर आएंगे सलमान
‘सिकंदर’ के लिए संगीत प्रीतम ने तैयार किया है. वहीं, साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं. एआर मुरुगदास ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह पहला मौका है जब सलमान के साथ वह किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं.

‘टाइगर 3’ में दिखे थे सलमान
इससे पहले सलमान को ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. स्पाई यूनिवर्स की फिल्म होने के बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी थी. फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था. वहीं, इसमें इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news