गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री मुंबई के दौरे पर थे. इस दौरान एक व्यक्ति काफी देर तक उनके आस पास घूमता नजर आया था.इस व्यक्ति ने खुद को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बंगले के बाहर गृहमंत्रालय का अधिकारी बताया और गले में MHA का पहचान पत्र (नकली) कर घूम रहा.
अमित शाह इन दोनो जगहों पर गए थे तब ये शख्स उनके आस पास घंटों तक घूमता रहा.आरोपी युवक ने खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए भी बताया और वहीं मौजूद रहा.
मामला तब सामने आया जब पुलिस को जानकरी मिली की ये व्यक्ति गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षा लिस्ट में नही है,और ये कौन है जो यहां घूम रहा है? मुम्बई पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का नाम हेमन्त पवार है और वह धुले का रहने वाला है.आरोपी पवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे 5 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया. शख्स को मुंबई के मलबार हिल पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया.आरोपी करीब कई सांसद का निजी सहायक (PA)भी रह चुका है.