Thursday, February 6, 2025

होली पर रिलीज होगी हिट मशीन खेसारीलाल यादव की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘Son of Bihar’

साल 2024 की होली भोजपुरी दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि इस दिन भोजपुरी हिट मशीन खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘Son of Bihar’ रिलीज हो रही है. फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में खेसारीलाल यादव खतरनाक एक्शन स्टंट करते हुए नज़र आने वाले हैं. खेसारी लाल यादव उन स्टार्स में आतें हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ अपनी आवाज के लिए भी जाने जाते हैं. खेसारी की इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस को भी बेसब्री से है.

खेसारी की फिल्म ‘सन ऑफ बिहार’ के निर्माता अमित कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता और उमा गुप्ता और निर्देशक रवि सिन्हा हैं, जिन्होंने बताया कि यह फिल्म खेसारीलाल यादव की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है. यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों के लिए होली का उपहार है. इसलिए हम उम्मीद करेंगे कि वे होली के रंगों के साथ इस फिल्म को देख कर अपना मनोरंजन करें और फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दें. फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा मणि भट्टाचार्य, रक्षा गुप्ता, अयान खान, महेश आचार्य, गौरी शंकर और रजनीश पाठक मुख्य भूमिका हैं.

वहीँ, खेसारीलाल यादव ने दर्शकों से फिल्म को देखने की अपील करते हुए कहा कि यह फिल्म देश की शिक्षा व्यवस्था का ध्यान दिलाती है. फिल्म में मेरा किरदार वकील का है और फिल्म की अभिनेत्री स्कूल टीचर है. उन्होंने कहा कि फिल्म का कथानक शानदार है और यह आपको मनोरंजन की एक अद्भुत यात्रा पर ले जाने वाली है. इसलिए इस फिल्म को जरुर देखें.

ये भी पढ़ें: फिल्म वेदा का धमाकेदार टीजर रिलीज, फुल एक्शन अवतार में दिखाई दिए जॉन…

बता दें कि कैप्टन वीडियो प्रा लि प्रस्तुत फिल्म ‘सन ऑफ बिहार’ के सह निर्माता – आलोक गुप्ता, रितु गुप्ता, पंकज गुप्ता, दौलत राम गुप्ता और सहायक निर्देशक- अर्जुन, मेज़र, प्रवेज़, तोहिद हैं. कथा, पटकथा और संवाद वीरू ठाकुर की है. गीतकार कृष्णा बेदर्दी है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मनोज गुप्ता, पप्पू खन्ना हैं. डीओपी आर.आर प्रिंस हैं. एक्शन मुकेश राठौड़ का है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news