Thursday, February 6, 2025

“हीरामंडी” वेब सीरीज का टीज़र रिलीज, सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला की खूबसूरती पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

मुंबई: बॉलीवुड के स्टार फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने बेव सिरीज की दुनिया में अपनी पहली पेशकश से ही धूम मचा दिया है. संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्स के लिए बेव सीरीज बनाई है जिसका फर्स्ट लुक आज सामने आया है..

भव्य सेट और कास्यूम में कहर ढ़ा रही है इस बेवसीरीज की नायिकाएं

नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस बेवसीरीज में दीपिका पादुकोन, सोनाक्षी सिन्हा , अदिति राव हैदरी. रिचा चड्ढा, संजीदा शेख , शर्मिन शेख  और लंबे अरसे के बाद मनीषा कोइराला भी नजर आ रही है. कैंसर से लड़ाई जीतने के बाद मनीषा कोईराला एक बार फिर से  स्क्रीन पर नजर आई हैं. भव्य सेट और लक्जरी कॉस्ट्यूम और मेकअप के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली ने यहां भी अपना सिग्नेचर छोड़ा है. महंगे गहने और भारी भरकम कॉस्ट्यूम में सभी कलाकार बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.  इन अभिनेत्रियों की चर्चा सोशल मीडिया की सुर्खियों में है.

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी है हीरामंडी

आपको बता दें कि हीरामंडी की कहानी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी है. इस कहानी के जरिये संजय लीला भांसाली ने आजादी के पहले की कोठा संस्कृति और उससे प्रभाव को दर्शाया है..हीरामंडी के बारे में निर्देशक संजय लीला बंसाली बताते हैं कि उनके दोस्त मोइन बेग ने 14 साल पहले उन्हें एक 14 पन्नों की एक कहानी बताई थी,आज उसे वो साकार कर पाये हैं . संजय लीला भंसाली के लिए ये बेव सीरीज सपने के सच ( dream come true) होने के जैसा है. कहानी का बैकग्राउंड आजादी के पहले का है, इसलिए इसे एक बेवसीरीज के तौर पर दर्शाना बेहद चुनौती भरा रहा. ये कहानी ना केवल देह व्यापार से जुड़ी लड़कियों की कहानी है बल्कि तत्कालीन समाज में राजनीति में भी इन कोठों का कितना दखल था , इन सबको इस बेव सीरीज में दर्शाने की कोशिश की गई है.

फर्स्ट लुक में सभी अभिनेत्रियां पीले रंग के आउटफिट में एकदम राजसी रंग में नजर आ रही हैं. ये बेव सीरीज मार्ज में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

 इंटरनेट पर मनीषा कोईराला की खूबसूरती के चर्चे

इस बेव सीरीज के बहाने मनीषा कोइराला एक बार फिर से चर्चा  में है. अपने नैसर्गिक खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मनीषा कोईराला 52 साल की उम्र में भी फिट और खूबसूरत नजर रही हैं. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझने, व्यक्तिगत जीवन में तलाक औक तमाम दुश्वारियां झेलने के बाद भी मनीषा कोईराला ने जीवन से हार नहीं मानी है और अपने आपको फिट कर वापस रुपहले पर्दे पर लौटी हैं. सोशल मीडिया पर लोग मनीषा कोईराला की अलग अलग तस्वीरें साझा कर उनके जज्बे को सलाम कर रहे है.मनीषा कोईराला कार्तिक आर्यन –कृति सेनॉन स्टाटर फिल्म शहजादे में भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आई है.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news