Tuesday, April 1, 2025

हिना खान के फैशन चुनाव पर बहस, सोशल मीडिया पर छाई ट्रोलिंग की लहर

मनोरंजन डेस्क,29 मार्च : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान Hina Khan इन दिनों अपनी सेहत को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी उन्होंने अपने हौसले को कमजोर नहीं पड़ने दिया। वो लगातार सोशल मीडिया और इवेंट्स में नजर आ रही हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। हाल ही में हिना खान एक अवॉर्ड शो में शामिल हुईं, जहां उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई।

Hina Khan का ग्लैमरस अंदाज

अवॉर्ड इवेंट में हिना खान ने रेड कलर का डीप नेक गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका आत्मविश्वास और ग्रेस लोगों का ध्यान खींच रहा था। हिना ने कैमरे के सामने कई पोज दिए, जिसे पैपराजी ने जमकर कैप्चर किया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गईं। उनके फैन्स ने उनके लुक की खूब तारीफ की और उन्हें ‘फाइटर गर्ल’ कहा।

ट्रोल्स के निशाने पर आईं Hina Khan

जहां एक तरफ हिना के फैन्स उनके साहस और खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कुछ ट्रोलर्स ने उनके आउटफिट और लुक को लेकर नेगेटिव कमेंट्स किए। कुछ यूजर्स ने उनकी बीमारी को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि वो झूठ बोल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अभी उमराह करके आई हैं और अब ऐसी ड्रेस पहनी है।’ वहीं, कुछ लोगों ने उनके कैंसर पर भी टिप्पणी की और इसे फेक बताया।

पहले भी हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार

हिना खान के लिए ये पहला मौका नहीं है जब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी कई मौकों पर उनके लुक और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। हालांकि, हिना हमेशा इन ट्रोल्स को नजरअंदाज करती आई हैं और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने में विश्वास रखती हैं।

Hina Khan के फैन्स ने किया सपोर्ट

ट्रोलिंग के बीच हिना खान के फैन्स पूरी तरह उनके सपोर्ट में खड़े नजर आए। कई यूजर्स ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि हिना खान एक मजबूत महिला हैं, जो मुश्किल वक्त में भी खुद को संभाल रही हैं। एक फैन ने लिखा, ‘हिना एक प्रेरणा हैं, वह जिस हिम्मत से अपनी बीमारी से लड़ रही हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है।’

प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टिव

बात करें हिना खान के वर्क फ्रंट की, तो वो हाल ही में ‘गृहलक्ष्मी’ शो में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अपनी बीमारी के बावजूद वो अपने काम में पूरी तरह एक्टिव हैं और अपनी मजबूती से सभी को प्रेरित कर रही हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news