Thursday, November 21, 2024

हत्या रेप का दोषी राम रहीम ने सजाया दरबार.हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रम सिंह लेने पहुंचे आशीर्वाद

हत्या और बालत्कार के मामले में जेल काट चुके और पेरोल पर छूटकर बाहर आये गुरमीत राम रहीम एक बार फिर से अपना दरबार सजा चुका है.एक बार फिर से राम-रहीम के दरबार में लोगों का आना खास कर राजनीतिक व्यक्तियों का आना शुरु हो गया है. हिमाचल पंजाब में राम रहीम के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं.यही कारण है कि इनके दरबार में बड़े से बड़े नेता आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. आम तौर पर बाबाओं के दरबार में राजनेताओं के आना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम एक ऐसा बाबा है जिसने कपड़े तो संतो वाले पहन रखे है लेकिन उसके कृत्य आपराधिक हैं. हत्या और बलात्कार के मामले में कई सालो से जेल मे बंद था और चुनाव से ठीक पहले उसे पैरोल पर छोड़ा गया है. यही कारण है कि  गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर छोड़े जाने के मामले में विवाद छिड़ा हुआ है. जिस बात को लेकर विवाद छिड़ा है, वो सही साबित होता हुआ दिख रहा है.

हत्या और बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहा एक बाबा जेल से परोल पर छूटकर आता है और उसके दरबार में एक राज्य का मंत्री आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.ऐसे मंत्री आखिर जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं. सत्संग दरबार में पहुंचकर  मंत्री विक्रम सिंह ने जो कुछ कहा वो और भी हैरान करने वाला है.मंत्री विक्रम सिंह ने कहा – मैं जसवां-परागपुर का विधायक हूं,आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं. हिमाचल की जनता को आपके दर्शन हों और आपके विचार सुनने को मिलते रहे, उससे बडी बात कोई नहीं हो सकती। इस पर राम रहीम ने भी जवाब दिया कि मैं हिमाचल के कोने कोने में गया हुआ हूं. अब तक हिमाचल में 135 सत्संग हुए है. हिमाचल प्रदेश के लोग बड़े प्यारे हैं.

गुरमीत राम रहीम के दरबार में विक्रम सिंह के पहुंचने के मामले पर दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाती मालीवाल सवाल उठाया है…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news