Friday, November 22, 2024

Himachal Cloudburst: कुल्लू ,मंडी और शिमला में बादल फटने की घटनाएं, 2 की मौत, 50 से अधिक लापता

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में 3 जगह बादल फटने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग लापता हैं. बड़े पैमाने पर खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
शिमला जिले के रामपुर के समेज खड्ड क्षेत्र में कल देर रात बादल फटने से अचानक भयंकर बाढ़ आ गई. शिमला के डिप्टी कमिश्नर अनुपम कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, पुलिस और होमगार्ड की टीमों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसबीच मंडी जिले के पधर उपखंड के थल्टूखोद में एक और बादल फटने की खबर मिली है. मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने बताया कि इलाके से एक शव बरामद किया गया है और नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं.

भीषण बाढ़ के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

वहीं राहत बचाव के बारे में जानकारी देते हुए NDRF DIG मोहसिन शाहिदी ने कहा, “NDRF की करीब 14 टीमें हिमाचल में तैनात है. कुल्लू, मंडी, शिमला में बादल फटने की 3 घटनाएं सामने आई हैं. आज सुबह ही हमारी 2 टीमें मंडी के लिए तैनात की गई है… कुल्लू में भी बचाव कार्य जारी है. रामपुर में भी बादल फटा है, वहां 6 लोगों को बचाया गया है. 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 52 लोग लापता हैं.”

Himachal Cloudburst: सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ

कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने प्रदेश में बादल फटने पर बताया, “रात को विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटना हुई, सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है, बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए. श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, वहां 8-9 घर बह गए. तलाशी अभियान जारी है. एक CISF टीम, एक होम गार्ड की टीम तलाशी कर रही है… SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है… लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को भी भेज दिया गया है… 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8-9 घर बह गए हैं. अब तक वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है…”

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने स्थिति का जायजा लेने की बैठक

मुख्यमंत्री ने बादल फटने से पैदा हुई स्थिति का जायजा लेने की बैठक से निकल समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “बादल फटने की घटना सुबह करीब 4:40 बजे हुई… करीब 50 लोग लापता हैं. 2 शव बरामद किए गए हैं. अगले 36 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. डीसी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से भी बात की है.”

प्रधानमंत्री स्थिति पर नज़र बनाए हुए है

इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भारी बारिश और बादल फटने के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से प्रभावितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा है। राहत कार्य जोरों से चल रहा है: सूत्र
जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादल फटने की घटनाओं के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से बात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्रीय सहायता और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपने गृह राज्य में बादल फटने से प्रभावित लोगों के बचाव और राहत के लिए काम करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news