Wednesday, January 15, 2025

हिमाचल विधानसभा परिणाम 2022: रिवाज कायम, कमल छोड़ जनता ने थामा हाथ, प्रियंका गांधी के सर बंधा सेहरा

दिल्ली एमसीडी, और गुजरात में मिली करारी हार के बाद हिमाचल प्रदेश के नतीजे कांग्रेस के लिए राहत भरी ख़बर लाए हैं. हिमाचल के 68 सीटो में से चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने अभी तक 18 सीटो पर जीत दर्ज की है और 7 सीटो पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 38 सीट पर जीत दर्ज़ कर 2 सीटो पर आगे है. तीन सीटो पर निर्दलीय का कब्जा होने जा रहा है.

प्रिंयका गांधी सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रेंड
हिमाचल विधानसभा चुनावों की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी सोशल मीडिया पर ट्रंड कर रही हैं. लोग प्रियंका गांधी की तारीफ कर रहे है. कह रहे है बीजेपी तो 33 सीट जीत जाती लेकिन ये प्रियंका की रणनीति का नतीजा है कि वो 25 पर सिमटती दिख रही है.


खुद कांग्रेस भी हिमाचल की जीत के लिए प्रियंका गांधी को ही श्रेय दे रही है. प्रियंका गांधी के साथ हिमाचल में लगातार प्रचार कर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल में प्रियंका गांधी का 10 सूत्रीय घोषणा पत्र काम कर गया.

सिर्फ 1% से भी कम वोट शेयर के हारे हैं- जयराम ठाकुर
राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव परिणामों के बाद कहा लोकतंत्र में आए जनादेश का सम्मान है. मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जल्द अपने मुख्यमंत्री का चयन करे, शपथ कराए और प्रदेश के विकास को गति दे. इसके साथ ही उन्होंने कहा, जो परिणाम आए हैं वो सभी के सामने हैं. सीटों में अंतर है मगर 1% से भी कम वोट शेयर के अंतर से हम ये चुनाव हारे हैं. हिमाचल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी इतने कम अंतर से जीती है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news