संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर: कैमूर (Kaimur) से बड़ी खबर सामने आई है कि ऑटो रिक्शा और बोलेरो की जोरदार टक्कर में एक अधिवक्ता की मौत हो गई और 4 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया है. ये घटना भभुआ-मोहनियां पथ सेमरियाँ के पास की है. घटना के बाद नाराज अधिवक्ताओं ने भभुआ कचहरी के पास घंटों सड़क जाम कर दिया.
मृतक अधिवक्ता का नाम अमरेंद्र कुमार पांडेय है जो भभुआ सिविल कोर्ट में काम करते थे. जबकि सभी घायलों में भभुआ निवासी विशाल कुमार आर्य एवं उनकी पत्नि दीपाली आर्य, एवं सुनील माली, तथा प्रमेशवर दयाल साह है. जहां सभी घायलों का भभुआ सदर अस्पताल में ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है.
Kaimur घटना की पूरी जानकारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग भभुआ से सीएनजी ऑटो में बैठकर मोहनिया के लिए जा रहे थे तभी भभुआ मोहनिया पथ में सेमरियां के पास मोहनिया की तरफ से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. जहां ऑटो में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा सभी को इलाज के लिए पास के अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडे की मौत हो गई, वहीं बाकी सभी घायलों का इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: BJP Meeting: विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश के लिए नरमी बरतने की दी जाएगी सलह? बजट सत्र पर भी होगी चर्चा
इस घटना के बाद लोगों ने ई रिक्शा और सीएनजी ऑटो के रफ्तार पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है. जो 18 वर्ष के नीचे के बच्चों के द्वारा वाहन चलाए जा रहे हैं उन पर कार्रवाई करते हुए रोक लगाई जाए तथा बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले चालकों की जांच कर कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिजनों को सरकार के द्वारा सहायता राशि मिलती है वो तत्काल दिया जाय.