Friday, November 22, 2024

Prayagraj:अफजाल की अपील पर हाइकोर्ट ने निचली अदालत से मांगा रिकॉर्ड ,4 जुलाई को फिर सुनवाई

प्रयागराज :  बाहुबली अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने गैंगस्टर एक्ट में दोषी ठहराये जाने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील दायर की थी ,जिसे गुरुवार को अदालत ने मंजूर कर लिया.

AFZAL ANSARI
AFZAL ANSARI

अफजाल अंसारी को मिली है 4 साल की सजा

अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली चार साल की सजा और एक लाख रुपये के जुर्माने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए इस मामले में सुनवाई के लिए 4 जुलाई तारीख तय की है. आपको बता दें  कि पिछले महीने 29 अप्रैल को गाजीपुर के MP-MLA कोर्ट ने बाहुबली से नेता बने अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को चार साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना लगाया था. सजा के ऐलान के साथ ही गाजीपुर सीट से उनकी (Afzal Ansari) सांसदी रद्द कर दी गई थी.अदालत के इसी फैसले को अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने इलाहाबाद हाइ कोर्ट में चुनौती दी है.

ये भी पढ़े :-

Breaking: New Parliament के उद्घाटन को लेकर दाखिल PIL पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

 

हाइकोर्ट ने अफजाल अंसारी की याचिका स्वीकारी

अफजाल अंसारी की याचिका को हाइकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और इस मामले में हुई सुनवाई के सारे रिकार्ड निचली अदालत से मांगे हैं. सुनवाई को मंजूरी देते हुए हाइकोर्ट ने सरकार से भी कहा कि सरकार अगर चाहे तो   सुनवाई से पहले अदालत में अपना पक्ष/आपत्ति रख सकती है. इस मामले में अब हाइकोर्ट में 4 जुलाई को सुनवाई होगी.

ये  भी पढ़े : –

AFZAL ANSARI: BSP MP अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद्द,हत्या अपहरण मामले में सजा के बाद गई सदस्यता

2019 में बीएसपी के टिकट से जीते थे अफजाल अंसारी

बाहुबली और गैंगस्टर  मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी 2019 में बीएसपी के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़े और जीते , लेकिन  पिछले महीने MP-MLA कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. पीपुल ऑफ रिप्रेजेंटेंशन एक्ट के तहत कामून के मुताबिक 2 साल से अधिक की सजा होने पर सांसद सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिये जाते हैं. इसी एक्ट के तहत अभी अपजाल अंसारी सी सदस्यता रद्द की गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news