Thursday, December 12, 2024

Amit Shah और राजद सांसद मनोज झा के बीच हो गई तीखी नोकझोंक-गृहमंत्री शाह ने कहा आप ऐसा ना कहिये…

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन जम्मू-कश्मीर के मसले पर RJD सांसद मनोज झा और गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.जम्मू कश्मीर पर चल रही चर्चा के दौरान RJD सांसद मनोज झा ने सदन में कहा कि आज कश्मीर का कोई इस सदन में मौजूद नहीं है.इतना कहते ही गृहमंत्री अमित शाह नाराज गए.उन्होंने मनोज झा को टोकते हुए कहा कि हम सदैव कश्मीर के हैं और कश्मीर हमारा है. आप अपने बारे में यह बात कह सकते हैं लेकिन हमारे बारे में तो ऐसा मत कहिए.

Amit Shah किस बात पर भड़के? 

शीतकालीन सत्र के छठे दिन राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर दो महत्वपूर्ण बिल  जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2023 और जम्मू कश्मीर आरक्षण संसोधन विधेयक 2023 पर सदन की मुहर लगाने के लिए पेश किया और फिर इस पर लंबी चर्चा चल रही थी, इसी दौरान आरजेड़ी सांसद मनोज झा ने सभापति की ओर मुंह कर कहा कि आज कश्मीर का कोई इस सदन में नहीं है. इसी बात को सुनते हुए वहां मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भड़क गए. शाह ने कहा कि मनोज झा ने बड़ा ही खराब बयान दिया है कि कश्मीर का इस सदन में कोई नहीं है. शाह ने आगे कहा कि आप अपने बारे में कह सकते हैं लेकिन हमारे बारे में क्यों कह रहे हैं.हम तो सदैव कश्मीर के हैं.

हर व्यक्ति का कश्मीर है और हर कश्मीरी का देश है

अमित शाह ने कहा कि आप अपने बारे में कह सकते हैं लेकिन हमारे बारे में कैसे स्टेटमेंट दे सकते हैं. आप कह दो कि मैं कश्मीर का नहीं हूं, कश्मीर के लिए नहीं हूं. शाह ने झा को जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, द्वारका से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक हर व्यक्ति का कश्मीर है और हर कश्मीरी का देश है. क्या बात कर रहें हैं आप.

सुप्रीम कोर्ट ने धारा 370 हटाने के केंद्र के फैसले को रखा बरकरार

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आर्टिकल 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखते हुए केंद्र  सरकार के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है. अदालत ने यह बात मानी है कि राष्ट्रपति का फैसला संवैधानिक तौर पर वैध था. कोर्ट ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी था और संविधान के सभी प्रावधान जम्मू-कश्मीर में भी लागू होने चाहि.ये.24 नवंबर तक चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news