Friday, November 22, 2024

Hemant Soren ने पत्नी कल्पना को सीएम बनाने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया,आज विधायकों के साथ करेंगे बैठक

रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन Hemant Soren को लैंड स्कैम मामले में ईडी के बार-बार समन भेजा. इसके बावजूद हाजिर नहीं होने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बीच, उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने की अटकलों को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया.

Hemant Soren ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई

हेमंत सोरेन ने आज शाम 4.30 बजे अपनी पार्टी जेएमएम के विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में वो पार्टी के विधायकों के साथ ईडी की कार्रवाई के मद्देनजर आगे की रणनीति साझा करेंगे.इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन कोई अहम फैसला से सकते हैं. झारखंड के बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि ईडी के समन और कार्रवाई के चलते हेमंत सोरेन इस्तीफा दे सकते हैं. इस्तीफा देकर अपनी पत्नी को सीएम बना सकते हैं. लेकिन मंगलवार को हेमंत सोरेन ने उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने की अटकले खारिज कर दिया.उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठी बात फैला रही है कि वह अपनी सत्ता अपनी पत्नी को सौंप देंगे.ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि हेमंत सोरेन की संभावित गिरफ्तारी के बाद झारखंड की कमान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सौंपी जाएगी.

पिता शिबू सोरेन से की मुलाकात

गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम विधायक डॉक्टर फराज अहमद के अचानक इस्तीफे के बाद ये चर्चाएं शुरू हुई हैं.इन अटकलों के बीच हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की. दोनों के बीच ये बातच 20 मिनट तक चली.ईडी द्वारा भेजे गए समन के जवाब में सोरेन का संदेशवाहक ईडी दफ्तर पहुंचा. जिसने ईडी दफ्तर में एक बंद लिफाफा सौंपा है. ईडी ने जमीन घोटाले के सिलसिले में अब तक सात सम्मन हेमंत सोरेन को भेजे हैं.झारखंड की राजनीति में एक बड़ी उथल-पुथल की तैयारी चल रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉक्टर सरफ़राज़ अहमद ने साल के आखिरी दिन अचानक से निजी कारणों से इस्तीफ़ा दे दिया.प्रवर्तन निदेशालय राज्य के हेमंत सोरेन को लगातार समन भेज रही है. सुगबुगाहट ये है कि अगर JMM सुप्रीमो के लिए चीज़ें ठीक नहीं गईं और जेल जाने की नौबत आ सकती है.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news