Hemant Soren Swearing in : झारखंड विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब इंडिया ब्लॉक ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है. इसके साथ ही ये तय हो गया है कि हेमंत सोरेन अब झारखंड में अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रुप में चौथी बार शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रांची के मोहराबादी मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को शाम 4:00 बजे शुरु होगा.
Hemant Soren Swearing in : हेमंत सोरने ने पीएम मोदी को दिया निमंत्रण
नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का आमंत्रण दिया. हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पीएम मोदी से उनके आवास पर मिले. इसकी एक तस्वीर भी हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है.
आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। pic.twitter.com/dPgWW6l7ir
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 26, 2024
कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेताओं से मिले हेमंत सोरने, दिया निमंत्रण
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के साथ साथ हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस के नेताओं से भी मिले, और उन्हें रांची आने का निमंत्रण दिया. हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की और 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया.
दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @RahulGandhi जी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती @priyankagandhi जी से मुलाकात कर 28 नवम्बर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। pic.twitter.com/2xinunt5kW
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 26, 2024
इस अलावा शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए इंडि्या गठबंधन के 20 नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.समारोह में आने वाले नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बिहार से लालू यादव और तेजस्वी यादव के नाम भी शामिल हैं.
आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बड़े भाई श्री @ArvindKejriwal जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती @KejriwalSunita जी से भेंट कर उन्हें 28 नवम्बर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। pic.twitter.com/c2h7T3LZ0a
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 26, 2024
आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनाव में हमेंत सोरेन के नेतृत्व मे इंडिया गठबंधन ने कुल 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज किया है.